मेडिकल कालेज में मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष,देश के वीर सपूतों ने काकोरी ट्रेन लूट कर अग्रेंजो के छक्के छुड़ा दिए थे । राज्यमंत्री
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
उरई । राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राकेश राठौर गुरु ने जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कालपी नरेंद्र सिंह जादौन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा उर्विजा दीक्षित, नगर पालिका उरई चेयरमैन प्रतिनिधि विजय चौधरी, शिक्षक एमएलसी के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में विधिवत कार्यक्रम शुभारम्भ के उपरान्त लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।
राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन श्री राकेश राठौर गुरु ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ऐसी घटना थी, जिससे अंग्रेजी सरकार बुरी तरह हिल गयी थी और इसकी गूंज भारत से लेकर इंग्लैण्ड तक सुनी गयी। आज से हम काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और वर्ष पर्यन्त 09 अगस्त 1925 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस ट्रेन एक्शन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुॅचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 09 अगस्त 1925 को हुई ट्रेन लूट घटना को काकोरी काण्ड का नाम दिया गया, जिसे प्रधानमंत्री जी द्वारा क्रांतिकारियों के सम्मान में काण्ड शब्द हटाकर ’’काकोरी ट्रेन एक्शन’’ का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज जो प्रगतिशील और उन्नति की ओर अग्रसर भारत है वह ऐसे ही नहीं बना है, न जाने कितने क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से इसे सींचा गया है। उन्होंने अग्रेंजी शासन की क्रूरता के बारे में बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों द्वारा सरकारी खजाने के रूप में 4684 रूपये की लूट की गयी और अंग्रेजी शासन द्वारा क्रांतिकारियों को पकड़ने एवं सजा दिलाने में ही 10 लाख रूपये से अधिक की धनराशि खर्च कर दी गयी, यह उनकी क्रूर मानसिकता का परिचायक है।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में रामप्रसाद बिस्मिल, ठा0 रोशन सिंह, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, अशफाक उल्ला खॉ जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने देश एवं राष्ट्र को प्रथम समझा। हमें भावी पीढ़ी को समझाना चाहिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान करें। काकोरी की घटना में 4684 रूपये लूटे गये थे, जो उस समय एक बड़ी धनराशि थी।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे क्रांतिकारियों ने हमें आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों का खजाना लूटने में अपने प्राणों तक को न्योछावर कर दिया। अगस्त माह का हमारे स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में महत्वपूर्ण स्थान है। अगस्त का महीना आते ही हमारे अन्दर स्वतः ही देशभक्ति की भावना हिलोरें मारने लगतीं है। किसी भी आन्दोलन को चलाने के लिए धन की आवश्यकता होती है। आजादी के आन्दोलन को मजबूती देने के लिए चन्द्रशेखर आजाद ने सरकारी खजाने को लूटने की योजना बनाई और उसे अंजाम तक पहुॅचाया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा
शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया उनमें से शहीद हवलदार कपूर सिंह के पुत्र उदयवीर सिंह शेखपुर बुजुर्ग, शहीद राम सनेही प्रजापति के पुत्र जय नारायण प्रजापति जो शेखपुर, शहीद योगेंद्र सिंह पाल के परिवार से भूरी देवी, शहीद धर्मपाल सिंह जैसारी कला के परिवार की प्रतिनिधि के रूप में कांति देवी, हदरुख से शहीद राजवीर सिंह के पुत्र कृष्ण पाल सिंह सेंगर को अंग वस्त्र एवं खादी का तिरंगा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंत्री व जनप्रतिनिधियों ने क्रांतिकारी राजगुरु सहीद भगत सिंह व सुखदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया साथ ही एक पौधा क्रांतिकारियों की याद में लगाया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, परियोजना निदेशक, प्रोबेशन अधिकारी आदि सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments