बांग्लादेशी हिंदुओ के नरसंहार के विरोध में उतरा अग्निवीर संगठन किया प्रदर्शन और पैदल मार्च
रिपोर्ट : सुनील त्रिपाठी/रविंद्र आर्य
ग़ाज़ियाबाद: अग्निवीर संगठन द्वारा गाजियाबाद में बांग्लादेश-पाकिस्तान में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में भारत सरकार से तत्काल कठोर निर्णय की माँग करते हुए प्रदर्शन किया जिसमे प्रधान मंत्री मोदी से अनुरोध किया की बांग्लादेश में हो रहें हिंदुओ के नरसंहार को देखते हुए तत्काल बांग्लादेशी हिंदुओ को भारत लाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें व भारत के विभिन्न स्थानों पर झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्याओ को भारत की सीमा के बाहर खदेड़े, यह लोग भारत में किसी भी समय अपने मंसूबों पर खरे उतरने के लिए ऐसी स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं जिससे भारी मात्रा में देश के संसाधनों समेत अनेकों हिंदुओ की हत्या की जा सकती है इससे पहले भारत ग्रह युद्ध जैसी स्थिति बने समय रहते अवैध रूप से भारत में रह रहे घुसपैठियों को देश से बाहर धकेलें और पड़ोसी इस्लामिक देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओ की निर्मम हत्याओं पर प्रतिबंध लगा कर उन्हे भारत लाया जाए इस दौरान अग्निवीर प्रदेश प्रमुख जतिन राज आर्य (विशाल गौतम) ने हिंदुओ से अपील की है की वह अपने ग्रंथो का अध्ययन करें ग्रंथ मंदिर में सजाने के लिए नही है उनसे सीख लेकर ही परिवार को संस्कारवान बनाए, अपने बच्चो शास्त्र और शस्त्र दोनो का अध्ययन कराएं गाजियाबाद जिला प्रमुख पवन तोमर ने हिंदू बहन बेटियों से भी अपने हक में सड़को पर उतरने की अपील की है और कहा की हिंदुओ को आने वाले खतरो को अभी से भांप कर सचेत रहने की जरूरत है सामने वालो पूरी तैयारी है आपकी क्या तैयारी है? इस पर विचार करें कब विधर्मियो की भीड़ आप पर हमला कर देगी इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ता और गाजियाबाद के कई संगठन प्रदर्शन को समर्थन देने पंहुचे जिसमे हिंदू क्रांतिकारी सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बाला जी धाम हिंडन विहार के महंत हठयोगी मछेंद्रपुरी जी भी उपस्थित रहे।