जनपद पंचायत में आजीविका भवन परिसर मे बाल संरक्षण आयोग के तहत समस्याओं का हुआ निराकरण
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन सांची विधानसभा में आज जनपद पंचायत सांची मे आजीविका भवन परिसर मे बाल संरक्षण आयोग के तहत शेष समस्याओं की सुनवाई हुई तथा उनका तत्काल निराकरण किया गया जानकारी के अनुसार विगत जनवरी फरवरी मे बाल संरक्षण आयोग के अन्तर्गत कुछ समस्या हल होने से शेष रह गई थी उन समस्याओं के हल करने आज जप अंतर्गत आजीविका भवन परिसर मे शिविर आयोजित किया गया था इस शिविर मे शेष समस्या की सुनवाई हुई तथा इसमें सुनवाई करते हुए जनपद पंचायत सीईओ बंदु सूर्यवंशी जिला पंचायत रायसेन के भुवन जी एवं आजीविका विकास खंड प्रबंधक विद्या भूषण पांडे एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे इस शिविर मे तत्काल 58 बच्चों के परिजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया एवं कुछ बच्चों के परिजनों को स्वसहायता समूहों मे जोडने की कार्रवाई की गई इसके साथ ही आर्थिक सहायता एवं अन्य प्रकरणों का भी समाधान किया गया बाल संरक्षण आयोग की मंशानुसार बच्चों के संरक्षण के लिये ऐसे शिविर लाभकारी साबित हो रहे है