बरसात मे रातदिन काम पर लगे कर्मचारियों को मिलेगी राहत बांटे रैनकोट
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र सांची नगर परिषद कर्मचारी रात दिन अपने काम को अंजाम देने मे जुटे रहते है यही हाल बारिश के दिनों मे रहता है जिससे उन्हें अपने काम में परेशानी उठानी पडती है इस परेशानी को एवं हो रही भारी बारिश को देखते आज नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने रैन कोट वितरित किये इस अवसर पर वार्ड पार्षद अमित जोशी रघुवीरसिंह चौहान सहित लेखापाल महिपत शर्मा स्टोर प्रभारी हिमाचल ठाकुर उपस्थित रहे
Comments