बेटी की हत्या कर पिता ने चौकी में किया सरेंडर, बोला- मुझे ग‍िरफ्तार कर लो,ऑनर किलिंग का मामला

 


ग्वालियर में बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मां ने बेटी को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन पिता के सिर पर खून सवार था। हत्या के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

घटना शहर के गिरवाई इलाके में शुक्रवार सुबह की है। 18 साल की एक युवती 6 महीने पहले शिवपुरी के रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड के साथ कहीं चली गई थी। 14 अगस्त को पुलिस ने उसे उदयपुर (राजस्थान) से बरामद किया था। 15 अगस्त को युवती को परिजनों को सौंपा गया। पिता ने उसे समझाया था, लेकिन वह बॉयफ्रेंड से ही शादी करने पर अड़ी थी।

शाम को थाने पहुंचा पिता- कहा बेटी की हत्या कर दी

आरोपी पिता शुक्रवार शाम को गिरवाई थाना पहुंचा। यहां पुलिस से कहा कि मैंने अपनी बेटी की हत्या कर दी है। मुझे गिरफ्तार कर लो। यह सुनते ही पुलिस अफसर हैरान हो गए। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी स्पॉट पर बुलाया गया।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के आंगन में युवती का शव पड़ा मिला। गले में गमछा बंधी था। पास ही उसकी मां और अन्य लोग रो रहे थे। पुलिस ने शव अस्पताल भिजवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पिता को बेटी की दूसरे लड़के से दोस्ती पसंद नहीं थी

पुलिस के मुताबिक युवती की शिवपुरी के रहने वाले एक युवक से दोस्ती थी। परिवार को उनकी यह दोस्ती पसंद नहीं थी। पिता ने बेटी को कई बार समझाया भी। 6 महीने पहले बेटी घर से भाग गई थी। पिता ने गिरवाई थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। 14 अगस्त को उसे उदयपुर से बरामद किया गया।

शादी का मना करते ही बेटी की कर दी हत्या

शुक्रवार को पिता घर लौटा तो उसने बेटी से कहा कि उसका प्रेमी समाज का होता तो शादी कर देते, लेकिन वह अलग जाति का है। तुम्हारी शादी हम अपने ही समाज के लड़के से करने जा रहे हैं। इस पर विवाद हुआ। पिता ने बेटी को दो थप्पड़ मारे, लेकिन बेटी का कहना था कि वह फिर भाग जाएगी। इस पर पिता ने उसका गला घोंट दिया। मां ने दोनों बेटों को जब यह सूचना दी तो उन्होंने घर आने से मना कर दिया।

पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया

एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान ने बताया है कि एक शख्स बेटी की हत्या करने के बाद खुद थाना पहुंच गया था। उसने बेटी की हत्या करने की बात बताई है। जिसके बाद पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर जांच के बाद शव को निगरानी में ले लिया है। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल