यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा मंझनपुर का शाखा प्रबंधक ने अपनी आंख फोड़ कर किया फर्जी लोन , शाखा प्रबंधक ने दलालों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ किया बड़ा धोखाधड़ी
सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरी
प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
दलालों ने पीड़ित के जमीन पर शाखा प्रबंधक के सह पर अपना फोटो लगाकर कराया लोन
कौशांबी। उत्तर प्रदेश सरकार के लाख कोशिश करने के बाद भी अधिकारियों पर अंकुश लगा पाना बड़ा मुश्किल लग रहा है एक तरफ समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अधिकारियों के रिश्वतखोरी, घपला बाजी, समय पर ना आना ,आम जनमानस के साथ अच्छा व्यवहार न करना, आदि प्रसारित किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों पर अंकुश होता नहीं दिखाई दे रहा है अधिकारी अपने मनमानी तरीके से करने में बिल्कुल उतारू है।
ताजा मामला यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा मंझनपुर का है इस शाखा का प्रबंधन ने अपने आंख को फोड़ कर दलालों को मिलाकर खूब मनमानी तरीके से फर्जी लोन किया गया जिसका खुलासा जब पीड़ितों के घर नोटिस जाने लगी तब पीड़ित आश्चर्यचकित हो गए कि कभी हम लोगों ने बैंक नहीं गए और हम लोगों के खेत पर लोन कैसे हो गया जब पीड़ित शाखा प्रबंधकों से मुलाकात किया तो शाखा प्रबंध को ने फाइल दिखाए तो उसमें पीड़ितों का फोटो नहीं दलालों का फोटो लगा हुआ दिखाया गया डॉक्यूमेंट नहीं केवल पीड़ितों का खसरा और खतौनी लगा हुआ है आखिर क्या शाखा प्रबंधको द्वारा ऐसा कृत करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई अब तक क्यों नहीं हुई आज मौजूदा हालात में भी शाखा के प्रबंधक अपने मनमानी पर उतारू है सीसी कैमरा खुलवाया जाए तो पता चलेगा कि कौन-कौन दलाल आकर दिन भर बैठे रहते हैं और क्षेत्र के बाहर की भी फाइल क्यों हो रही हैं आखिर क्षेत्र के बाहर की फाइल में इस यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा में क्यों किया जा रहा है जिस क्षेत्र के लोग हैं क्या उसे क्षेत्र में बैंक नहीं है इसका सीधा इशारा हो रहा है कि यूनियन बैंक आफ इंडिया का शाखा प्रबंधक दलालों के माध्यम रिश्वत लेकर लोन करने में खूब माहिर हैं।
ताजा मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादिराबाद गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल का है हाल मुकाम खैरांजी कैंप पोस्ट रावन वाड़ा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का है। पीड़ित की जमीन ग्राम सभा कादिराबाद में आराजी संख्या 815 रकबा 1.2530 हेक्टेयर व आराजी संख्या 721 रकबा 0.362 हेक्टर स्थित है पीड़ित के गांव का ही सुरेश चंद्र पुत्र बांकेलाल जो एक दबंग गुंडा व माफिया किस्म का व्यक्ति है जिसका काफी बड़ा आपराधिक इतिहास है उक्त व्यक्ति कई बार जेल भी जा चुका है पीड़ित की उपरोक्त आरजी पर रुपया हड़पने की नीयत से यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा मंझनपुर कौशांबी में पीड़ित के नाम से खतौनी व खसरा लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म दिनांक 2/ 8 2013 को विनोद कुमार स्वयं बनकर अपनी फोटो लगाकर पीड़ित का फर्जी हस्ताक्षर करके उक्त बैंक से ₹100000 निकाल लिया और पीड़ित की जमीन को बंधक करा दिया जबकि पीड़ित ने किसी भी प्रकार के लोन के लिए कोई आवेदन कभी नहीं किया था ना ही आवेदन फार्म पर पीड़ित ने हस्ताक्षर किया । उक्त लोन की जानकारी पीड़ित को जब हुई जब बैंक ने रिकवरी करने के लिए नोटिस दिनांक 3 मार्च 2022 को दिया उक्त सूचना प्राप्त होने के पश्चात पीड़ित बैंक मैनेजर से मिला तो पता चला कि शाखा प्रबंधक के सह पर कूट रचित कर लोन किया गया है पीड़ित को जानकारी होने पर पीड़ित अपनी आरजी को कुर्क होने से बचने के लिए बैंक के लोन को अदा कर दिया और जालसाजों ने उक्त पैतृक मूल्यवान संपत्ति हड़पने के लिए अपने मृतक पिता के नाम से फर्जी अपंजीकृत वसीयत बनाकर उस पर पीड़ित के बाबा राम लोटन यादव का अंगूठा निशान लगाकर अधिकारियों को दिखाकर अधिकारियों को गुमराह कर रहा है कोई कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है ऐसी स्थिति में उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा पीड़ित के नाम से अपनी फोटो लगाकर फर्जी ढंग से पीड़ित की जमीन बंधक रखने के संबंध में पीड़ित ने मंझनपुर पुलिस को आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर मंझनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 419/420/467/468/471/506 धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम है जबकि मंझनपुर पुलिस भी आरोपी के विषय में खूब अच्छी तरह से जानती है कि आरोपी वास्तव में बहुत बड़ा दबंग जालसाजी और फरेबी ढंग का है लेकिन फिर भी पुलिस इसको छूट दे रखी है ऐसा लग रहा है कि पुलिस इस जालसाजी का साथ दे रही है जो यह जालसाजी जालसाज करने में खूब माहिर है।