गरीब जनता को सूदखोरों के कर्ज में धकेलना चाहती है भाजपा - नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव
नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव ने नगर निगम की आज की कार्यवाही को असंसदीय ठहराते हुए हुए कहा कि निगम परिषद को आम जनता की समस्याओं और शहर के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। वह तो अपनी पार्टी के सूदखोरों को गरीबों का खून चूसने का लाइसेंस देने की चिंता में डूबी हुई है। उपनेता प्रतिपक्ष ताहिर खान कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जिसने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर सूदखोरों से पूरे देश की जनता को मुक्ति दिलाई थी वहीं दूसरी तरफ भाजपा एक बार फिर गरीब और मजबूर जनता को सूदखोरों की जाल में धकेलना चाहती है, जो कांग्रेस को कतई मंजूर नहीं है। कांग्रेस पार्षद दल में शामिल नीलोफर चमन अंसारी, सुलेखा राकेश राय, शिवशंकर गुड्डू यादव, अशोक साहू चकिया, रोशनी वसीम खान, रिचा सिंह, शशि महेश जाटव ने कहा है कि भाजपा शासित नगर निगम परिषद द्वारा अपनी साधारण सभा में जनहित और शहर विकास के मुद्दों पर चर्चा नहीं किया जाना शहर की जनता के साथ खुला धोखा है जिसके लिए कांग्रेस पार्षद दल सदन की बात को सड़क पर लाकर आम जनता के सामने भाजपा की कलई को खोलेगा।
कांग्रेस पार्षदों ने किया सम्मेलन का बहिष्कार
नगर निगम परिषद में सत्ता पक्ष भाजपा के पार्षदों और निगम अध्यक्ष के बीच लगातार चलती तनातनी और हंगामा को देखकर नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव और कांग्रेस पार्षदों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष द्वारा हंगामा शांत कर चर्चा शुरू करने की बात पर कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि बीजेपी के पार्षद आपस में ही झगड़ रहे है। पहले आप लोग आपस के अपने मुद्दे तो सुलझा लो, हम फिर बात करेंगे। जिसके तुरंत बाद ही कांग्रेस पार्षदों ने सम्मेलन के बहिष्कार की घोषणा कर सभाकक्ष से बाहर चले गए। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों को रोकने की कोशिश भी की गई लेकिन वे नहीं माने।
Comments