अनुसूचित जाति सम्मान समारोह समिति की इन्दौर में बैठक सम्पन्न


_________________________

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल

_________________________

इन्दौर।  जिला इंदौर संत रविदास संस्कार भवन नेहरू नगर में आगामी 1 अक्टूबर 2024 को भोपाल रविंद्र भवन में दादा  नारायण सिंह केसरी  के जन्मशताब्दी दिवस समारोह को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने हेतु इंदौर संभागीय बैठक आयोजित की गई । बैठक के मुख्य अतिथि दादा  नारायण सिंह केसरी जी(पूर्व सांसद एवं राज्यसभा सदस्य) एवं  भोला सिंह जी भाजपा अजा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री बुलंदशहर के सांसद,बैठक की अध्यक्षता  सूरज करो  भाजपा अजा मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष द्वारा की गई , विशेष अतिथि- आयोजन संयोजक रामदास सुमन जी व सफाई आयोग अध्यक्ष  गंगाराम घोंसले  रहे एवं बैठक का संचालन धानुक समाज मध्य प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार पिपरिया द्वारा किया गया । बैठक में मुख्य रूप से एडवोकेट राजेंद्र सूर्यवंशी जी, नितेश खांडेकर जी (प्रदेश मंत्री रविदास महापीठ), बीएल हाड़ोते , राकेश करो , विजय सेरोके जी ,सोनू अहिरवार  (अजा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष), बंटी यादव जी (पालिया मंडल अध्यक्ष), अमित रघुवंशी जी (मंडल अध्यक्ष), गोपाल जाटव जी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), एडवोकेट दीपक सिंह , भूपेंद्र केसरी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), एडवोकेट रविंद्र देसाई जी, गेंदालाल वर्मा जी(धानुक समाज प्रदेश संरक्षक), प्रकाश टिकलिया (धानुक समाज प्रदेश संरक्षक), संतोष भरतेले जी (धानुक समाज प्रदेश सचिव), धनीराम बमरेले जी विकास राज  (धानुक समाज प्रदेश संगठन मंत्री) , देवी प्रसाद जरिया (धानुक समाज जिला सहसचिव ),राजेश गतिया , कमलेश मंगरेले जी (धानुक समाज जिला संगठन मंत्री), प्रताप मेहले जी , मुन्नालाल बुंदेला जी,ज्योति पिपरिया (धानुक समाज प्रदेश कोषाध्यक्ष जी) ,दीपिका टिकलिया  (धानुक समाज जिलाउपाध्यक्ष), दुर्गा मेहले जी, शेरा बामने जी, भागीरथ डोवरिया , गजेंद्र कुमार रतिले(MYH सेवा भारती चिकित्सा सहायक),राजेंद्र कुमार रसीले , कमलेश दुबे जी, राजू बडोनिया , राम सिंह , प्रकाश जाटव , उदित मंडलोई , मिथिलेश कैमरे (अध्यक्ष रविदास धर्मशाला), राजेश तिनगुरिया (प्रवक्ता परिवार समाज पंच कमेटी इंदौर), पवन राजोरिया, मनीष मरमट , आदित्य बनेले  ,पवन मरमट , रामदयाल उस्ताद , गोपाल जाटव , के के सिंह , विनोद भारती ,आदि अनुसूचित जाति के समाजसेवी उपस्थित रहे। 



उक्त आयोजन को इतिहासिक बनाने के लिए मध्यप्रदेश के जिला नरसिंहपुर निवासी अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के पौता मूलचन्द मेधोनिया जी बहुत ही अनुकरणीय योगदान देकर वह इस आयोजन में आपेक्षा कर रहे है कि वह भोपाल में आयोजित बैठक में अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करें। तथा 1 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में वीर मनीराम अहिरवार जी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में ही घोषणा करा कर अनुसूचित जाति गौरव मनाने की परम्परा स्थापित करें।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल