धर्म की जय बोलने वाले गौ माताओं के साथ कर रहे हैं अत्याचार और दे रहे हैं सूखा भूसा , गौ माताएं कभी ऐसे लोगों पर दया नहीं करेंगी न ही हिंदू वाहिनी संघ बर्दाश्त करेगा


  

 सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरि

 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

कौशांबी। चायल तहसील क्षेत्र के नेवादा विकासखंड क्षेत्र में रविवार के दिन 11/08/2024 हिंदू वाहिनी संघ कौशांबी के द्वारा बरोलहा गौशाला में निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई

कमियों को देख कर सारे पदाधिकारियों की आंखों में आसूं आ गए ।

न ही हरा चारा पाया गया और न ही किसी प्रकार की कोई साफ सफाई पाई गई और न ही खरी चोकर पाया गया गौशाला के कर्मचारी बेनी प्रसाद ने बताया कि गौशाला में कभी भी हरा चारा उपलब्ध  नही था और न ही खरी चोकर सिर्फ सूखा भूसा दिया जाता है 85 जानवरों के बीच में 3 झाल भूसा दिया जाता है प्रभू श्री राम ही जाने किस प्रकार 85 गौ माताओं का भरता होगा पेट ।

बरोलहा ग्राम प्रधान  को फोन किया गया तो वो बोले की हम आ के आप लोगो से मिल लेंगे । निरीक्षण के समय जिला अध्यक्ष राजनाथ सोनी  , जिला उपाध्यक्ष यूवा मोर्चा भाष्करानंद त्रिपाठी, बलराम यादव  ब्लाक अध्यक्ष कौशांबी गौ रक्षा प्रकोष्ठ, छविनारायण तिवारी ब्लाक अध्यक्ष कौशांबी, कार्तिक वर्मा , जिला कार्यकारणी सदस्य गौ रक्षा प्रकोष्ठ एवं  हिंदू वाहिनी संघ के सदस्य  मौजूद रहे।


धर्म पुराणों में कहा गया है कि गौ और कन्याओं का धन खाने वाला व्यक्ति कभी सुखी नहीं रहता है उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है , सरकार गौ माताओं की रक्षा के लिये  निरंतर प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं गौ माताओं के रहने के लिए बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनवाई टीन सेड बनवाया और गौ माताओं के खाने के लिए हरे चारे की व्यवस्था कराया , चोकर भूसे की व्यवस्था कराया लेकिन कमीशन खोरी के चलते ग्राम प्रधान ग्राम ,विकास अधिकारी और गौ रक्षक वालों को की कमियों के चलते गौ माताओं का पेट भरपाना बड़ा मुश्किल दिख रहा है पहले जब पूजा पाठ किया जाता था तो  हिंदू धर्म के लोग सनातन धर्म के लोग धर्म की जय ,अधर्म का नाश हो ,गौ माता की रक्षा हो ,गोबद्ध बंद हो ऐसा नारा लगाया जाता था क्या हिंदू सनातनी धर्म इस नारे को भूल गया इस नारे की पुकार को सुनकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने गौ माताओं की रक्षा के लिए गंगा जमुना की पानी की तरह पैसे को बहाया लेकिन गौ माताओं की रक्षा का नारा लगाने वाले ही आज गौ माताओं के रक्षक बने लेकिन जो भी रक्षक बना केवल दिखावे के लिए बना कहीं भूसे की चोरी कहीं चोकर की चोरी कहीं पर साफ सफाई नहीं ऐसे गौशालाओं के रक्षकों से हिंदू वाहिनी संघ करबद्ध हाथ जोड़कर आग्रह करता है कि गौ माताओं के साथ अत्याचार न हो जब उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गौ माताओं की रक्षा के लिए तत्पर निरंतर तैयार है तो ग्राम प्रधान ,ग्राम विकास अधिकारी और गौ माताओं के रक्षको के द्वारा किसी प्रकार की कोताही न की जाए जिस भी गौशाला पर कोताही  की जा रही है उस क्षेत्र के विकासखंड अधिकारी महोदय से निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल