'पत्नी बहुत खर्चीली थी इसलिए कराया मर्डर, पत्नी की हत्या को हादसा दिखाने के लिए रची बड़ी साजिश
ग्वालियर में 10 दिन पहले सड़क हादसे में मुस्कान नाम की एक महिला की मौत हुई थी। उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ था। लेकिन, असल में यह सड़क हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी। जिसकी पूरी साजिश किसी और ने नहीं महिला के पति ने ही रची थी,
ढाई लाख रुपए में दी थी सुपारी
अजय ने अपने तीन अन्य दोस्तों को पूरा प्लान समझाया। ढाई लाख रुपए में मर्डर करना तय हुआ था। इसके लिए उसके दोस्त ने एक सेकेंड हैंड ईको स्पोर्ट्स कार भी खरीदी थी। उसने हत्या को हादसा दिखाने के लिए ऐसी प्लानिंग की थी कि कोई कह ही नहीं पाए कि यह हत्या है, और ऐसा ही हुआ था।
घटना स्थल पर जांच से लेकर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मुस्कान की मौत को सड़क हादसा ही बता रही थी। गवाह के रूप में गंभीर रूप से घायल उसका भाई संजेश भी था, लेकिन मुस्कान के पति के कैरेक्टर और उलझी जिंदगी ने पुलिस के मन में शक पैदा किया। जिसके बाद यह खुलासा हो सका।
लिखी थी ऐसी पटकथा
ये घटना 13 अगस्त की है. ग्वालियर में झांसी रोड के पास फैक्ट्री के नजदीक एक बाइक को कार ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में भाई-बहन घायल हो गए थे. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. सभी इसे हादसा समझ रहे थे लेकिन जब पुलिस ने तहकीकात की तो पाया कि ये मर्डर केस था. महिला के पति ने ही सारा खेल रचा था. उसने अपने दोस्त को झांसी से बुलाकर बीवी का एक्सीडेंट करवाया था. पुलिस तहकीकात में पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
बीवी से था परेशान
ग्वालियर के रहने वाले अजय ने पुलिस को अपने खेल के बारे में जानकारी दी. अजय ने बताया कि वो अपनी पत्नी के खर्चे से तंग आ गया था. उसकी पत्नी के शौक काफी बड़े-बड़े थे. वो अजय का काफी पैसा खर्च करवाती थी. अजय ने उसे काफी समझाया था कि पैसों की फ़िज़ूलख़र्ची ना करे. लेकिन उसकी पत्नी बात नहीं सुनती थी. इस कारण आखिरकार उसने पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इस प्लान के तहत अजय ने अपने दोस्त को झांसी से बुलाया और बीवी को कार से उड़वा दिया.