8.04.2024

सागर संभागीय बैठक आयोजन तैयारी को लेकर विधायक सहित वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में सम्पन्न



_________________________

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल

_________________________

सागर। 4 अगस्त 2024 रविवार को जिला सागर में अनुसूचित जाति सम्मान समिति द्वारा आगामी 1 अक्टूबर 2024 को भोपाल में दादा नारायण सिंह केसरी जी के जन्म शताब्दी वर्ष, पूर्व राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद जी की प्रमुख उपस्थिति में बनाने हेतु जिला सागर संभागीय बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से दादा श्री नारायण सिंह केसरी जी (पूर्व सांसद एवं राज्यसभा सदस्य), श्री नारायण कबीर पंथी जी(पूर्व मंत्री एवं आयोग अध्यक्ष , पूर्व विधायक), शैलेंद्र जैन जी (सागर विधायक), प्रदीप लारिया जी (नरयावली विधायक) रामदास सुमन जी( आयोजन संयोजक),संजय कुमार पिपरिया जी(धानुक समाज मध्य प्रदेश अध्यक्ष) , यशवंत करोसिया जी(भाजपा जिला महामंत्री), अनिल चौधरी जी(अजा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), भोला राम लडिया जी, गंगाराम अहिरवार(पूर्व पार्षद) जी,मूलचंद उरैया जी (धानुक समाज सागर जिला अध्यक्ष), प्रीतम बंसल जी, पंचम बंसल जी मीडिया प्रभारी ,चंदन लाल सोनिया जी, प्रदीप सोनिया जी ,हेमंत आजाद जी(पत्रकार) लखनलाल जी, आदि उपस्थित रहे ।



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home