लोकपाल समाज शेखर ने विकास खण्ड मानधाता का किया क्षेत्र भ्रमण , खुईलन झील के अधूरे कार्यों को समय से पूर्ण कराने का निर्देश, संकटहरणी नदी में मनरेगा से कार्य का उडीडीह तक किया निरीक्षण
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
अवशेष धारा के भ्रमण हेतु पुनः आने का लिया निर्णय
नवागत बीडीओ के साथ मनरेगा शिकायतों की हुई प्रारम्भिक समीक्षा
पूरे नगवा, मझगवां, पर्वतपुर व अवधनाथधाम में हुई चेकडैम की मांग
प्रतापगढ। लोकपाल मनरेगा समाज शेखर प्राण ने विकास खण्ड मानधाता मुख्यालय व क्षेत्र के करीब दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का स्थलीय भ्रमण किया। खुईलनझील के अधूरे कार्य को समयबद्ध तरीके से तकनीकी पहलुओं का ध्यान रखते हुए पूर्ण कराए जाने का निर्देश ग्राम सचिव को दिया। ब्लाक मुख्यालय पर नवागत खण्ड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा व मनरेगा सेल के साथ लोकपाल ने मनरेगा शिकायतों के निस्तारण तथा नियमानुसार मानक से कार्य कराए जाने पर प्रारम्भिक चर्चा हुई।
तदोपरान्त लोकपाल समाज शेखर एतिहासिक सरायनाहर राय से होते हुए खुईलनझील क्षेत्र में हो रहे मनरेगा कार्यों से रूबरू हुए। उन्होने कहा कि इस प्राचीन व एतिहासिक झील का अस्तित्व बना रहे यह प्रकृति व समाज के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होने कहा कि अखण्ड झील को खण्ड खण्ड में बांट कर तालाब बनाना आप्राकृतिक कार्य है। लोकपाल ने तालाबों में इनलेट व आउटलेट न बनाए जाने का कारण सचिव से पूंछा तब उन्होने जल्द बनाने की बात कही। लोकपाल ने कहा कि प्राचीन झील व नदी आदि के कार्य व्यापक जनहित व प्राकृतिक संसाधनों के स्थायी व समग्र संरक्षण हेतु राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की देखरेख में ही होना अपेक्षित ही नही अपरिहार्य है। उन्होने ग्राम सचिव को निर्देश दिया कि कार्य की पत्रावली अबिलम्ब लोकपाल कार्यालय में उपलब्ध कराए तथा तय कार्य पूर्ण कराके अवगत कराए जिससे पुनः स्थल का निरीक्षण किया जा सके। सावन के पवित्र मास में खुईलनदेवी धाम से पर्वतपुर स्थित अवधनाथ धाम तथा उडीडीह ग्राम पंचायत स्थित महरोड धाम का दर्शन किया। धामों के जुडकर बहने वाली संकट हरनी नदी के हुए खुदाई कार्य का विभिन्न ग्राम पंचायतों में नदी के किनारे का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। कई ग्राम पंचायतों में लोगों ने जे0सी0बी0 से कार्य कराए जाने की बात कही तो किसी ने कहा कि खाना पूर्ति हुई है। वहीं नदी की सहायक धारा पर्वतपुर डेन की खुदाई कार्य का भी अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान पूरे नगवा, मझगवां, पर्वतपुर व अवधनाथधाम में हुई चेकडैम की मांग हुई।
ब्लाक में लोकपाल से हैन्सी जयचन्द्र ग्राम के प्रधान अंसार अहमद ने मिलकर अपने ग्राम में आमत्रित किया। बलापुर ग्रामपंचायत में खेत तालाब के कार्य अधूरे मिले तथा सी आर बी बोर्ड भी अनुपलब्ध मिला। वहीं जागरूक नागरिक महेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि मनरेगा योजना चलती रहे इससे गरीब और कमजोर लोगों को ताकात मिल रही है। लोकपाल ने शीघ्र पुनः ब्लाक आकर संकटहरनी की का उडीडीह के आगे का निरीक्षण करेगें।
लोकपाल के साथ यात्रा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अंजनी तिवारी व जांबाज हिन्दुस्तानी सेवासमिति के अध्यक्ष आलोक आजाद शामिल रहे।