शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो में फैंस को कहा धन्यवाद

 


Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने शनिवार को अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. जिसके बाद उनके शानदार करियर के लिए बधाईयों की होड़ लग गई. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने धवन को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. जिसमें से एक नाम पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग का भी था. सहवाग ने एक पोस्ट के जरिए धवन को अनोखे अंदाज में विश किया, जिसके बाद फैंस उन्हीं के मजे लेते नजर आ रहे हैं. 

शिखर धवन ने साल 2010 में टीम इंडिया में वनडे डेब्यू किया था, 2011 में टी20 में भी उन्हें मौका मिला. लेकिन शुरुआती दौर में धवन कुछ खास करने में कामयाब नहीं हुए थे. लगातार संघर्षों के बाद उन्होंने 2013 में टीम इंडिया में जोरदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. जिसके बाद टेस्ट टीम में भी धवन को आजमाया गया. दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनके स्थान पर शिखर धवन को खेलने का मौका मिला. अब गब्बर के रिटायरमेंट पर वीरू ने वही बात छेड़ दी है. 

क्या बोले वीरेंद्र सहवाग? 

वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बधाई हो शिक्खी. मोहाली में जब से तुमने मेरी जगह ली है, तुमने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले कुछ सालों में तुमने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तुम हमेशा मौज-मस्ती करती रहो और जिंदगी को भरपूर जिओ. हमेशा आपके लिए शुभकामनाएं.'

धवन ने सभी को किया धन्यवाद

रिटायरमेंट में शिखर धवन ने सभी का दिल से धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, 'नमस्कार आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती है. मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी कि मैं इंडिया के लिए खेलूं, जो कि हुआ भी. जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं. सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच. जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी. मैं इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं. मैं बीसीसीआई का भी बहुत शुक्रगुजार हूं. जिन्होंने मुझे मौका दिया.'

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल