अनंत अंबानी की शादी को लेकर संसद में बवाल, भाजपा पर क्यों भड़क गए कांग्रेस नेता

 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में नहीं गईं और उस समय वह भारत में नहीं थीं। कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के इस बारे में किए गए दावे का खंडन किया।

एक्स पर कई नेताओं ने जहां भाजपा सांसद की आलोचना की, वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि शादी में भाग लेना कोई गलत बात नहीं है।

उधर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पोस्ट में कहा, 'निशिकांत दुबे ने लोकसभा में सरासर झूठ बोला कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अंबानी की शादी में भाग लेने पहुंची थीं। जाली डिग्री वाले सांसद को झूठ बोलने की गंदी बीमारी है। प्रियंका लोकसभा की सदस्य नहीं हैं, इसलिए उनका नाम लेना भी विशेषाधिकार का मामला है।'

लोकसभा में वित्त विधेयक पर बहस में भाग लेते हुए निशिकांत ने दावा किया था कि अनंत अंबानी की शादी में विपक्षी नेताओं समेत कई राजनेता उपस्थित थे। इनमें प्रियंका भी शामिल थीं। गौरतलब है कि सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस विवाह समारोह से दूर रहे थे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल