यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा मंझनपुर के शाखा प्रबंधक की मनमानी बिना बताए हुए बीसी के ओडी अकाउंट में लगाया स्टाफ , दलालों पर दिनभर रहता है बिजी सरकारी स्कीमों पर नहीं देता है ध्यान
सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरी
प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
कौशांबी। मंझनपुर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा के प्रबंधक मनमानी पर चरम सीमा पर पहुंच गई है बिना बताए हुए दो बीसी अकाउंट को होल्ड कर दिया है । खाताधारक परेशान हो रहे हैं तीन दिनों से पैसा ना निकलने के कारण दोनों बीसी के खाताधारक इधर-उधर भटक रहे हैं जबकि यूनियन बैंक के पैसा किसी अन्य शाखाओं से नहीं निकलता है और दलाल ऑन के मध्य बिजी रहता है दलालों को अपने ऑफिस में बैठाकर परसेंटेज के हिसाब से किसान क्रेडिट कार्ड बनाता है।