बड़ा गजब नगर पंचायत अध्यक्ष के दर्शन मिलना दुर्लभ , उप जिला अधिकारी के बैठक में भी नगर पंचायत अध्यक्ष के नहीं हुए दर्शन
सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरि
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
कौशांबी। बड़े गजब की बात है नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी अपने जीतने के लिए एड़ी से चोटी टी तक का बल लगा देता है तब कहीं मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर एक प्रत्याशी का चयन करता है बड़ा ही भाग्य होता है जो प्रत्याशी चाहे ग्राम प्रधान का हो चाहे नगरपालिका का हो , चाहे नगर पंचायत का हो, चाहे मेयर का हो चाहे विधायक का हो, चाहे संसद का हो सभी चुनाव में जो जीत जाता है 5 साल के लिए उसे राजा माना जाता है और लोग उसे उसके दर्शन के लिए दरबार में जाते हैं और जो जनप्रतिनिधि होता है उससे बातें किया करता है अपने ग्राम सभा, नगर पंचायत ,नगर पालिका, विधानसभा ,लोकसभा के विकास के लिए लेकिन आज नगर पंचायत पश्चिम शरीरा में जनपद के उप जिला अधिकारी नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष की मीटिंग की जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष तारा सरोज नजर नहीं आई है उनके स्थान पर उनके पतिदेव विराजमान है जिसका फोटो वायरल हो रहा है।