उज्वेकिस्तान मे आयोजित होने वाले विश्व चेंपियन शिप मे भारतीय टीम का नेतृत्व करेगीं सांची की दीपा
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र के सांची समरकंद उज्वेकिस्तान मे 23 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाले आईसीएफकैनो स्प्रिंट विश्व चेम्पियनशिप मे सांची की दीपा राजपूत भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी ।नगर के प्रशासनिक राजनैतिक सामाजिक लोगों ने उन्हें बधाइयां दी हैं जानकारी के अनुसार समरकंद उज्वेकिस्तान मे आयोजित होने वाले आई सी एफ कैनो स्प्रिंट विश्व चैंपियनशिप मे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व सांची निवासी दीपा राजपूत करेगी कु दीपा राजपूत 1 महिला 500 मीटर सी 2 महिला 200 मीटर तथा सी 2 मिक्स 500 मीटर इवेंट मे भारत की ओर से टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी इसके पूर्व भी दीपा ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे 02 स्वर्ण तथा 01 रजत पदक जीत चुकी हैं ।एवं वर्तमान मे कु दीपा मप्र राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी हाई परफॉर्मेंस सेंटर मे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं इस विश्व चैंपियनशिप मे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने पर नगर जिला प्रदेश देश का नाम रोशन करनै पर प्रशासनिक राजनैतिक सामाजिक लोगों ने कु दीपा को बधाइयां दी हैं तथा शुभ कामनाएं दी हैं तथा विश्व चैंपियनशिप मे अच्छे प्रदर्शन करने एवं विजयी होने की कामना की है बधाइयां देने वालों मे शामिल जिला कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे जिला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमति नियति साहू जप सीईओ बंदु सूर्यवंशी नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम सीएमओ अशोक वर्मा थानाप्रभारी मानसिंह चौधरी भाजपा नेता जवाहर सिंह चौहान बलराम मालवीय कमलकिशोर पटेल सीएल तिवारी पार्षद विवेक तिवारी रतनलाल जायसवाल नप पूर्व अध्यक्ष सुशीला बाई सहित अनेक लोग शामिल थे