बुलडोजर न्याय' को लेकर प्रियंका के वार पर मोहन यादव का पलटवार,कहा कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं

 


मध्यप्रदेश के छतरपुर में बीते रोज पुलिस थाने पर भीड़ ने हमला कर दिया था. जमकर पथराव किया गया था. सीएम मोहन यादव के निर्देश पर साजिश रचने वाले मास्टर माइंड शहजाद की कोठी पर बुलडोजर चला दिया गया. अब इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करके विरोध जताया है.

कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है’

कांग्रेस के तीखे हमलों के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को इस मामले में सख्त रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है और राज्य सरकार कानून तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ संविधान के तहत कार्रवाई कर रही है। छतरपुर के घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के एक बयान को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर मुख्यमंत्री यादव ने इंदौर में कहा,‘मेरा तो इतना ही कहना है कि कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है। कानून का राज है। सरकार, कानून तोड़ने वाले लोगों पर व्यवस्थाओं के आधार पर संविधान के अंतर्गत कार्रवाई कर रही है।’

‘मंजूरी लेकर निर्माण कार्य कराए जाएं’

मामले पर बोलते हुए सुनीता उन्होंने कहा,‘विधिवत मंजूरी लेकर निर्माण कार्य कराए जाएं। अगर आप कोई निर्माण करते हो और इसकी विधिवत मंजूरी नहीं लेते हो, और अगर आप विविध प्रकार से आतंक के पर्याय बनते हो, तो प्रशासन को अपना काम करने की छूट भी है। फिर उन्हें (प्रशासन को) जो करना है, वह करेंगे।’ बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को ‘X’ पर जारी बयान में कहा कि देश में ‘बुलडोजर न्याय’ पूरी तरह अस्वीकार्य है और यह बंद होना चाहिए। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की, जब छतरपुर में थाने पर पथराव की घटना के आरोपी शहजाद अली की कोठी को प्रशासन ने ढहा दिया।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल