लंबे समय से बीमार चल रहे भाजपा नेता का हाल जानने पहुंचे महाबोधि सोसायटी श्रीलंका प्रभारी
अरुण कुमार शेंडे
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची में भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद रतलाल जायसवाल लंबे समय से घुटनों की बीमारी से पीडित चल रहे हैं तथा उनका इलाज भोपाल एम्स अस्पताल मे चल रहा है इन दिनो वह अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं आज खबर लगते ही महाबोधि सोसायटी श्रीलंका सांची प्रभारी पूज्य वानगल विमल तिस्स थैरो जी रतनलाल जायसवाल का हाल जानने उनके आवास पहुंचे तथा उनका हालचाल जाना एवं उनके शीध्र स्वास्थ्य की कामना ईश्वर से की इस अवसर पर श्री जायसवाल ने उन्हें अपने उपचार की जानकारी दी तथा उनका आभार जताया इस अवसर पर श्री जायसवाल के परिवार के सदस्य उपस्थित थे