सीएम को भुट्टा खिलाने वाली महिला का काटा गया बिजली कनेक्शन, रोते हुए की शिकायत
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को इंदौर में पिछले महीने भुट्टा खिलाकर चर्चा में आई महिला के घर का बिजली कनेक्शन काटे जाने का मामला सुर्खियों में है. महिला ने शिकायत में कहा कि 25 दिन पहले उसके घर की बिजली काट दी गई, जिससे उसे अपने परिजनों के साथ अंधेरे में रहना पड़ रहा है.
शहर के एरोड्रम क्षेत्र में सड़क पर भुट्टे बेचने वाली सुमन पाटीदार (65) प्रशासन की साप्ताहिक 'जन सुनवाई' में शिकायत लेकर पहुंचीं कि रामचंद्र नगर में उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है.
पीड़ित महिला सुमन पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री को भुट्टा खिलाने के बाद से ही उनके घर की लाइट काट दी गई है और तमाम तरह की परेशानियां उन पर टूट पड़ी हैं. मंगलवार की जनसुनवाई में इंदौर कलेक्टर कार्यालय पहुंची सुमन ने अपनी व्यथा सुनाई.
कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक, महिला के मकान मालिक और उनके निजी मामले को लेकर लाइट काटी गई थी. साथ ही कलेक्टर ने महिला को सकारात्मक आश्वासन देकर घर भेजा.
महिला ने यह भी कहा कि पिछले 35 साल से शहर में रहने के बाद भी वह एक अदद नल 'कनेक्शन' के लिए तरस रही हैं और खुद मुख्यमंत्री द्वारा मदद के आश्वासन के बाद भी स्थानीय अधिकारी और नेता उनकी बात नहीं सुन रहे हैं.
महिला ने रोते-रोते बताया, मुख्यमंत्री मोहन यादव जब पिछले महीने मेरे ठेले पर भुट्टा खाने आए थे, तब उन्होंने अधिकारियों को मेरी मदद के लिए कहा था, लेकिन 25 दिन पहले मेरे घर का बिजली 'कनेक्शन' काट दिया गया और बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी मीटर भी निकाल कर ले गए. तब से मैं और मेरे परिवार के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने इंदौर नगर निगम से नल 'कनेक्शन' प्रदान करने की भी मांग की.
सुमन पाटीदार ने कहा, मैं पिछले 35 साल से इंदौर में रह रही हूं. मेरे पति और एक बेटे की मौत हो चुकी है. मुझे पानी और बिजली चाहिए. बुनियादी सुविधाओं की मांग पर मुझे परेशान करते हुए पूछा जा रहा है कि क्या मैं इस शहर की निवासी हूं?
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि महिला की समस्याओं का उचित प्रक्रिया के तहत निराकरण किया जाएगा.
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाटीदार जिस घर में रह रही हैं, उसका बिजली 'कनेक्शन' किसी आशीष सोनी के नाम पर है और सोनी के आवेदन पर ही यह 'कनेक्शन' काटा गया था.
प्रवक्ता ने बताया कि 'जन सुनवाई' में महिला की शिकायत के आधार पर यह बिजली कनेक्शन कुछ दिनों के लिए जोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोनी और पाटीदार के बीच तालमेल बैठाकर बिजली कनेक्शन के मसले का हल निकाला जाएगा.