‘उसको जूते से पीटना चाहिए’, बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी मामले में भड़के चंद्रशेखर आजाद
कानपुर पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- बहनजी (मायावती) पर टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक को जूते से मारना चाहिए...। भाजपा के कुछ नेताओं के दिमाग खराब हो गए हैं। वो हैसियत से ज्यादा बोलने लगे हैं। वो कभी-कभी बड़े नेताओं को खुश करने के चक्कर में यह भूल जाते हैं कि इसके परिणाम क्या हो सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि बहनजी हमारी नेता हैं। आदर्श हैं। उनके सम्मान में कोई गलत शब्द कहेगा तो भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (ASP) के लोग उससे हिसाब-किताब करेंगे। मैं, उनको सावधान करना चाहता हूं।
चंद्रशेखर आजाद गोशाला चौराहे स्थित एमवीआर ग्रांड होटल में मीडिया से बात कर रहे थे। यहां सीसामऊ विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आजाद समाज पार्टी अपना कैंडिडेट उतार सकती है।
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- आज मंडल कमीशन के अध्यक्ष बीपी मंडल और राम स्वरूप वर्मा की जयंती है। इस मौके पर सामाजिक न्याय सम्मेलन बांदा में रखा है, उसी में शामिल होने जा रहा हूं।
अखबार पढ़िए तो महिलाओं के साथ रेप, हत्या, चोरी, डकैती, भ्रष्टाचार की खबरें पढ़ने को मिलती हैं। यह उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और जो गरीबों, कमजोरों, किसानों के दमन की राजनीति चल रही है, उसका सच है।
हमने फैसला पढ़ा है, इसलिए प्रदर्शन कर रहे
आरक्षण के वर्गीकरण पर चंद्रशेखर ने कहा- हम इसके खिलाफ इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि हमने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ा है। हम चाहते हैं कि भाइयों की एकजुटता बनी रहे। इसीलिए हमारा प्रयास है कि बहुत जल्द अनुसूचित जाति के सभी प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता करेंगे। हम कोशिश करेंगे की एक-दूसरे को समझें और कोई रास्ता मिलकर निकालें। क्योंकि हमें सरकार की मंशा पर शक है।
इरफान भाई का उत्पीड़न हुआ…उन्हें सताया गया
चंद्रशेखर ने कहा- रही बात उप-चुनाव की तो मेरा प्रयास रहेगा कि सीसामऊ से सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी भाई को न्याय मिले। जिस तरह उनका उत्पीड़न किया गया है। जिस तरह से उन्हें सताया गया है, यह किसी से छिपा नहीं है। मैं, कोशिश करूंगा की आजाद समाज पार्टी के जरिए उनकी आवाज को भी उठाने का काम करें।
बहन-बेटियों को छेड़ने वाले आराम की नींद सोए तो ऐसी सरकार नहीं चाहिए
चंद्रशेखर ने कहा- अगर बहन बेटियों को छेड़ने वाले आराम की नींद सोए तो ऐसी सरकार नहीं चाहिए। मेरे होते हुए ऐसा कभी नहीं होगा। मैं अगर जिंदा रहा तो आने वाले पांच सालों में किसी भी गरीब को हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा- आज उसके पास काफी जिम्मेदारी और काम है। वह अगली बार जब इस तरफ से भ्रमण में निकलेंगे तो रात्रि विश्राम करेंगे। युवाओं को रोजगार और महिलाओं को घर पर रोजगार दिलाने का काम करेंगे।
काफिले में शामिल कार ने महिला समेत दो को मारी टक्कर, घायल
चंद्रशेखर घाटमपुर से हमीरपुर रवाना हो गए। उनके काफिले में शामिल कार ने घाटमपुर नगर स्थित चंद्रभाल अस्पताल के पास रोड पार कर रही 52 साल की सुमन को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गई। वह कुष्मांडा नगर की रहने वाली हैं। कार ने बुलेट सवार चिल्ली निवासी जमुना प्रसाद को भी टक्कर मारी। दोनों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया- घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
अब बात मायावती की, भाजपा विधायक ने क्या कह दिया था? दरअसल, शुक्रवार, 23 अगस्त को एक टीवी चैनल पर डिबेट चल रही थी। इसमें मथुरा से विधायक और प्रवक्ता राजेश चौधरी ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा- वह 4 बार मुख्यमंत्री रहीं। इसमें कोई संदेह नहीं। पहली बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी। यूपी में सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री कोई हुआ है, तो उनका नाम है मायावती।
भाजपा विधायक की बसपा प्रमुख मायावती पर टिप्पणी से यूपी की सियासत गरमा गई है। अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक के बयान की कड़ी आलोचना की।
Comments