नल जल योजना के ठेकेदार व जांच अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीण जान कीचड़ में निकलने को मजबूर ।
अशोकनगर जिले में जनपद पंचायत चंदेरी के ग्राम पंचायत गरेंठी मे कीचड़ से भारे रास्ते से परेशान वर्ष 2010-11 का सीसी निर्माण एतना मजबूत हुआ था कि 2021 में नल जल योजना पाइपलाइन बिछाने के लिए सीसी सड़क को ड्रिल मशीन से एवं जेसीबी मशीन से खोदा गया था
अब हो रहे ग्रामीण जान परेशान
पिछले तीन सालों से ग्राम में इतना कीचड़ हो गया है कि गांव वालों का निकलना मुश्किल हो गया है
ग्रामीण जन परेशान
कीचड़ अत्यधिक से हो रहे मच्छर पैदा होने से बीमारी होने डर
रास्ते मे कीचड़ अधिक होने से कुछ बच्चे स्कूल नहीं जापा रहे ।
बच्चों को स्कूल जाने आने में हो रहे भारी परेशान ।
इन गली में भारी कीचड़ ।
1, कुशवाहा आदिवासी मोहल्ला गाली ।
प्रकाश कुशवाहा के मकान से टिका बाबा के मकान से आदिवासी बस्ती तक।
2, दूसरी गली
पुराना हाई स्कूल बिल्डिंग से पुराना पंचायत भवन तक।
श्रीराम जानकी मंदिर मोहल्ला बाली गली।
नल जल ठेकेदार की यह जिम्मेदारी थी की खोदी गई सीसी रोड को बनाएं लेकिन मनमर्जी कर पाइपलाइन डालकर तो चले गए लेकिन इस खोदी हुई सीसी का पुनः मरम्मत ठेकेदार द्वारा किया जाना थी ठेकेदार काली मिट्टी डालकर चले गए खुली छोड़ कर चले गए जो बरसात के समय ग्राम बाशी को निकलने वाली गलि में भारी भरकम कीचड़ होने से समस्त ग्रामीण जनो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसका मुख्य कारण ठेकेदार प्रशासनिक जांच अधिकारीओ की अत्यधिक घोर लापरवाही के कारण आज ग्रामीण जन परेशान हो रहे हैं ।
नल जल योजना मैं ठेकेदार जिम्मेदार अधिकारी इंजीनियर एसडीओ सुपरवाइजर अधिकारियों की मिली भगत से भारी भरकम भ्रष्टाचार हुआ।
ग्राम बाशी वार्ड पंच राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 2021 के समय जब पाइपलाइन डाली गई उसे समय पूर्व सरपंच पति ठेकेदार की मिली भगत से यह भ्रष्टाचार हुआ उच्च स्तरीय जांच की जाए।
Labels: मुद्दा
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home