हर जगह दुष्‍कर्म केस में सपा के लोग आरोपी, सीएम योगी बोले- कुत्‍ते की दुम सीधी नहीं हो सकती

 


CM Yogi ने सपा पर बोला तीखा हमला, बोले सपा दुष्कर्मियों का कर रही समर्थन

UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि कन्‍नौज हो या फिर अयोध्‍या सभी जगहों पर महिलाओं के साथ हुए दुष्‍कर्म मामलों में सपा के लोग ही सामने आते हैं। सीएम ने आगे कहा कि कुत्‍ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकती। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में बीजेपी की कार्यशाला को संबोधित करने के दौरान यह बात कही। सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी (BJP) के हर कार्यकर्ता पर जिम्‍मेदारी है कि वह घर-घर जाए और सपा की सच्‍चाई लोगों को बताए। इंडी गठबंधन ने भ्रम फैलाकर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान वोटर्स को गुमराह करने का काम किया था। सीएम ने सांसद, एमएलए और कार्यकर्ताओं को नए बीजेपी सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडी गठबंधन (Indie Alliance) के लोग ने जनता को ठगा है। झूठे वादों से जनता को भ्रमित किया है। हाल में कन्नौज में सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव द्वारा नौकरी देने के नाम पर एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म, अयोध्या में एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म मामले में सपा से जुडे एक कारोबारी की गिरफ्तारी और लखनऊ के गोमतीनगर (Gomtinagar) में बारिश के दौरान छेड़छाड़ के मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या, गोमतीनगर और कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का नवाब ब्रांड है।

सपा प्रमुख दुष्कर्मियों व कोलकाता सरकार का बचाव कर रहे

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक और आधी आबादी आंदोलित है, लेकिन सपा मुखिया दुष्कर्मियों व कोलकाता सरकार का बचाने में लगे हुए हैं। सीएम ने कहा कि सपा मुखिया का बेशर्मीपूर्ण बयान ही उनकी पार्टी का असली चेहरा है।

देश में सक्षम नेतृत्व सभी षडयंत्रों को रोकने में सफल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता का दृश्य श्रीलंका और बांग्लादेश में दिखा गया। भारतीय राजनीति में लोकसभा चुनाव के 6 महीने से पहले इसकी सुगबुगाहट देखने को मिल रही थी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही थी। उन्होंने दावा किया कि यह बीजेपी और हमारी विचारधारा को रोकने के षडयंत्रों की ओर इशारा करती है। अगर देश में सक्षम नेतृत्व न होता तो वे लोग अस्थिरता पैदा करने में सफल हो गए होते। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए भारतीय जनता पार्टी आवश्यक है।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल