शासकीय स्तर पर मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जीएडी का कलेक्टरों को आदेश


 MP Government: मध्य प्रदेश में अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शासकीय स्तर से मनाया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। एमपी सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार मंदिरों में साफ सफाई की व्यवस्थाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।


कलेक्टरों को आदेश की प्रतियां

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को व्यापक रूप से मनाए जाने को लेकर प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश की प्रतियां सौंप दी गई हैं। जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद इसे अमल में लाया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक

जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 07 अगस्त 2024 को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सम्पूर्ण प्रदेश आगामी 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी पर्व के आयोजन के संदर्भ में दिये गये निर्देशों के संबंध में बिन्दुआर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।


स्कूलों, मंदिरों में भव्य कार्यक्रम

1. प्रत्येक जिले में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों की साफ-सफाई कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये।

2. भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से सभी शासकीय / अशासकीय स्कूल / कॉलेज में व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जावें।

3. प्रदेश के ऐसे स्थल जहाँ भगवान श्रीकृष्ण के जीवन में जुड़े विशेष प्रसंग रहे हैं जैसे कि जानापावा (देवास), अमझेरा (धार), नारायणा एवं संदीपनी आश्रम (उज्जैन) में प्रसंगो के अनुकूल जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जावें।

4. शास्त्र सम्मत मंदिर निर्माण के स्थापत्य एवं उनकी विशिष्टयों को इन अवसरों पर प्रचारित प्रसारित किया जावे।

5. हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रसंगो / कथानकों/आख्यानों से सभी वर्गों को अवगत कराने हेतु समुचित कार्यवाही की जावे।

6. जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों / महाविद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परंपराओं, योग आदि पर व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जावे।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल