बारौं व रोर ग्राम सभा में परम्परगत विधि-विधान से सम्पन्न हुआ तक्षक पूजन ऐतिहासिक दो दिवसीय मेले उमडा जन सैलाब


 सुनील त्रिपाठी

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस


 बाघराय कुंडा /प्रतापगढ़ :बाघराय थाना क्षेत्र के बारौं ग्राम सभा में रविवार को परम्परागत विधि-विधान के साथ ग्रामसभा रोर व बारौ में स्थित " तक्षक धाम " व रोर में तक्षक देवखरी पर पुजारियो व ग्रामीणों ने बड़े ही श्रद्धा व परम्परागत तरीके से पूजन अर्चन किया


 देर शाम तक महाराज तक्षक का पूजन-अर्चन किया जाता रहा बता दे कि ग्राम सभा बारौं के लोगों में महाराज तक्षक के प्रति अटूट श्रद्धा व विश्वास है और ग्राम सभा के लोग उन्हें ग्राम देवता के रूप में प्राचीन काल से ही मानते आए है प्रति वर्ष ।भादौ-छठ को लोग प्राचीन मान्यता अनुसार सुबह स्नान-ध्यान कर ग्रामसभा में स्थापित तक्षक धाम (देवखरी) पर पहुँचकर बड़े ही पवित्र भाव से वे विधि-विधान से तक्षक महाराज का पूजन-अर्चन करते हैं।महाराज तक्षक का पूजन पुजारी डिप्टी श्रीवास्तव के नेतृत्व में अति प्राचीन काल से इनके पूर्वजो द्वारा होताआया हैं। उस क्रम को डिप्टी श्रीवास्तव निर्वाहन करते हुए आगे बढ़ा रहे है। अटूट आस्था,श्रद्धा और विश्वास से परिपूर्ण इस मेले में भारी संख्या में ग्राम सभा के लोग व क्षेत्रीय लोग इकठ्ठा होकर महाराज तक्षक का पूजन करते हैं तो करते ही है साथ मे मंदिर परिसर में लोग धूप, दीप, अक्षत पुष्प अर्पित करते हुए बड़ी संख्या में झालर चढा़ते हैं।,और अपने परिवार की उन्नति विकास कल्याण की मनौती मागते है। सम्पूर्ण तक्षक धाम तक्षक महाराज के जयकारों से देर शाम तक गूंजाय मान रहा। 

 ग्राम सभा में दो दिवसीय भव्य मेले का भी आयोजन होता है दूर-दराज से भारी संख्या में व्यापारी व मेला देखने वाले लोग आते हैं।यहां मेले के आयोजन में ग्रामसभा के लोग बहुत सहयोग करते हुए तक्षक महाराज के पूजन-अर्चन व मेले में सहयोग श्रम,धन,मन सब दान करते हैं।


 लकड़ी , कृषि,घरेलू सामान के लिए यह मेला अति प्रसिद्ध है।क्षेत्र का यह प्रसिद्ध मेला है।मेला आयोजक वीरेन्द्र तिवारी सुग्गा ने बताया कि मेला व्यवस्थित चल रहा है,।मेले के उदघाटन में पहुँचे जनसत्ता दल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ कैलाश नाथ ओझा ने का कहाकि आज भी लोग ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों पर प्राचीन पूजन व मेले की जीवनतंता को बरकरार रखे है वे सभी लोग बधाई के पात्र है।

इसके पहले डॉ ओझा, व चेयरमैन प्रति0 कुण्डा शिवकुमार त्रिपाठी भगवन पूर्व प्रधान महाराज पुर विमलेश मिश्रा राजू मिश्रा आदि ने मेला आयोजक वीरेन्द्र तिवारी के संयोजन में तक्षक महाराज की देवखरी में पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहाँ भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। मेले में प्रशासन की पूरी व्यवस्था के साथ मेला सुचारू रूप से चल रहा है ।

बाघराय के प्रभारीनिरीक्षक प्रदीप कुमार व वरिष्ठ उपनिरीक्षक भृगुनाथ मिश्रा ने मेले की कमान स्वयं सम्हाले हुए मेले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सजग व सक्रिय दिखे,आयोजक वीरेंद्र त्तिवारी प्रधान प्रति0 ने मेलार्थियों अतिथियों के साथ

बाघराय थाने के समस्त प्रशासन के द्वारा प्रदत्त सहयोग के लिए आभार जताया। इसी क्रम में रोर ग्राम सभा मे स्थित देवखरी में भी प्रधान प्रति सन्तोष पण्डेय अधिवक्ता के नेतृत्व में तक्षक महाराज की देवखरी में पूजारी व ग्रामीणों द्वारा पूजन अर्चन व प्रसाद का वितरण किया गया। लोगो ने भव्य रूप में पूजन अर्चन व अर्पण के साथ अपने परिवार के कुशलता की कामना किया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल