गंदगी और दुर्गंध के बीच कैसे मिले मुक्ति, शहर के मुक्तिधाम की हालत खराब
राजेंद्र सिंह राजपूत
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
बरेली। : तहसील बरेली जिला रायसेन मध्य प्रदेश में शहर के बीचो-बीच बने हुए कचरा घर की वजह से क्षत्रिय और आस-पास रहने वाले निवासियों में भारी आक्रोश बार-बार शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं इसकी वजह से बच्चे भी बीमार हो रहे हैं और मृत जीवों को सीधे ही नाले में डाल कर घोघरा नदी का पानी भी प्रदुषित किया जा रहा है स्वच्छ जल का हवाला प्रशासन द्वार बार-बार दिया जाता है कर्मचारी कर्मचारी द्वार ही स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए मृत्यु जानवरों को सीधा गोगरा नदी के नाले में दाल नाडी का पानी प्रदुषित और और बीमारियों को भी नेता. नयोता दिया जा रहा
क्षेत्रीय ग्रामीण वासी और आस-पास रहने वाले लोग गंडगी और प्रदुषित हवा में बिना लेने से बीमारी की आशंकाएं और बिमारीयों की वजह से बहुत ही परेशान हैं और क्षेत्रीय अधिकारी नेता और पदाधिकारियो के सामने बार-बार गुहार लगाने पर भी कोई भी परिनम ना निकलने पर दुखी