नहर की पटरी टूटने से मचा है हा हा कार चार दिनों से किसान लगा रहे हैं गुहार
सुनील त्रिपाठी /गणेश अग्रहरि
प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस
कौशांबी। कौशांबी विकासखंड क्षेत्र के विजिया चौराहा से बेरौचा गांव को जाने वाली नहर की पटरी जोगापुर और गौरए के बीच में नहर की पटरी टूट गई है जिससे नहर का पूरा पानी किसानों के खेत होकर बह रहा है लगभग 500 बीघा जल मग्न हो गया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है वही जोगापुर ,हिसामबाद, गोपसहसा ,गौरये, मैनाही गांव के किसान चार दिनों से अधिकारियों को फोन लगा रहे हैं और अधिकारी किसानों को गुमराह कर देते हैं कि पटरी बनाने के लिए भेज दिया है किसानों का कहना की नहर की पटरी न बनाई जाए सबसे पहले पानी को बंद करा दिया जाए जब नहर में पानी बंद हो जाएगा उसके बाद नहर की पटरी बनाई जाए लेकिन जनपद के किसी अधिकारी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है।
Comments