हमारी बहन बेटियों को न्याय दो। हमारी बहन बेटियों के हत्यारों को फांसी दो।सर्व समाज के युवाओं द्वारा आवाह्नन
नारों के साथ आज गोहद नगर में सर्व समाज के युवाओं द्वारा देश में हो रहे बहन बेटियों के रेप और उनकी हत्या के विरोध अम्बेडकर पार्क से बाजार होते हुए पुराने बस स्टैंड से लेकर अटल चौक पर अपनी मांगों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई,,
मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखेंगे।।
जिसमें--पुखराज भटेले,दीपक अर्गल,अभिषेक भटेले,जीतू शर्मा,सत्यम शर्मा,गौरव शर्मा,जीतू जाटव,हिमांशु विमल,योगेश पवैया,प्रमोद जाटव,धर्मेंद्र जाटव,राहुल,सतेंद्र, आदेश,गौरव,करन,लवकुश,गोलू आदि युवाओं ने सहयोग कर श्रद्धांजलि अर्पित की।।