किसान झुग्गी मजदूर संघ के अध्यक्ष बलवान सिंह कुशवाहा ने झंडा वंदन कर स्वतंत्रता आंदोलन के शहीद मनीराम जी को सम्मान दिलाने का लिया प्रण
_________________________
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
_________________________
भोपाल। देश की आजादी का 78 वां जशन के अवसर पर सरपंच उपसरपंच पंच कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं किसान झुग्गी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलवान सिंह कुशवाहा ने भी झंडा वंदन कर नमन किया।
स्वतंत्रता दिवस पर कुशवाहा जी ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीदों को नमन किया। तथा इस राष्ट्रीय पर्व पर उन्होंने संकल्प लिया कि हमारे मध्यप्रदेश के जो भी सेनानी उपेक्षित व सम्मान से वंचित रहे होंगे उनको सम्मान दिलाने के लिए काम करेंगे।
किसान झुग्गी मजदूर संघ के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय पर्व पर संकल्प लिया है कि हमारे मध्यप्रदेश के जिला नरसिंहपुर गाडरवारा तहसील के नगर चीचली में सन 1942 के महात्मा गॉंधी जी के नेतृत्व में अंग्रेजों भारत छोडो़ आंदोलन में भाग लेते हुए। वहां के गोंडवाना राजा श्री शंकर प्रताप सिंह जूदेव के राजमहल की सुरक्षा करते हुए युद्ध किया, और अंग्रेजों को घायल कर गांव से बाहर भगाकर विजय हासिल की थी। ऐसे महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी का नाम जातिगत भेदभाव करने वालों ने दबा कर बहुत बड़ा अन्याय किया है। वीर मनीराम जी का स्वतंत्रता आंदोलन में अविस्मरणीय योगदान दिया। उनके युद्ध जो मृत हुये उन्हें शहीद माना, जो उनके साथ थे या युद्ध के चशमदीद थे। वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी घोषित किये।
अमर शहीद को जातिगत भेदभाव करने वाले लोग थे, उन्होंने इनका नाम छुपाया शासकीय रिकार्ड में दर्ज तक नहीं होने दिया। जबकि अंग्रेजों के द्वारा चली गोली मनीराम जी के सीने पर न लगते हुए। एक गोली गौरा देवी कतिया को लगी जो मौके पर ही शहीद हुए। अंग्रेजों के द्वारा उन्हें गुप्त रूप से पकड़ कर अपनी जेल में कठोर यातनाएं देकर मौत कर दी गई। ऐसे महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने का कुशवाहा जी ने प्रण लिया।