शिवराज सरकार का एक और फैसला पलटेंगे मोहन यादव, दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री से मिले


 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने भोपाल नगर में राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय से आर्थिक और तकनीकी सहायता की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने भोपाल नगर में राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय से आर्थिक और तकनीकी सहायता की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय आवास और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली में मुलाकात की। इसमें मुख्यमंत्री ने मंत्रालय से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। सीएम ने भोपाल नगर में राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय से आर्थिक और तकनीकी सहायता की मांग की। पूर्ववर्ती शिवराज सरकार ने सीपीए को खत्म कर दिया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि सीपीए संस्था भोपाल नगर में सड़कों, पार्कों, भवनों के निर्माण, विकास और रखरखाव के साथ-साथ नजूल भूमि की सुरक्षा और विकास का कार्य करती रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सीपीए को पुनः सक्रिय करके भोपाल शहर की विकास गतिविधियों में योगदान देने की आवश्यकता है। केंद्रीय मंत्री खट्टर ने इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

बता दें, कुछ समय पहले ही मुख्य सचिव वीरा राणा ने इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी। सीपीए को दोबारा शुरू करने को लेकर मांगी राय में अधिकतर विभागों ने सीपीए को दोबारा शुरू करने पर सहमति जताई थी। इसको लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में रखा जा सकता है। 

प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2022 में राजधानी भोपाल में सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए सीपीए को बंद करने का फैसला किया था। सीपीए को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और शहरी विकास विभाग में मर्ज कर दिया था। सीपीए की योजनाओं को भी अन्य संबंधित विभागों को सौंप दिया गया था।


Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल