मुक्ति धाम बना नरक का द्वार , कचरे और कीचड़ से लवरेज ,चारों तरफ दुर्गंध ही दुर्गंध
राजेंद्र सिंह राजपूत
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
बरेली जिला रायसेन मध्य प्रदेश से बड़ी खबर विगत लगभाग 2 से 3 वर्ष लगतर क्षेत्रीय ग्रामीण और स्थानीय निवासियों ने दिया ज्ञापन
बरेली। कुछ वर्षों से बरेली नगर परिषद द्वारा कचरा वाहन की व्यवस्था की गई है जिसमें कचरा वाहनों द्वारा घर-घर जाकर कचरा ढोने का काम किया जाता है और नगर के संपूर्ण कचरे को घोघरा नदी मुक्ति धाम के पास भारी मात्रा में प्रतिदिन फेंका जाता है अब इस दशा में बर्षों से फिक रहे कचरे के कारण घोघरा नदी और मुक्तिधाम के आसपास कचरे के पहाड़ बन गए हैं और गंदगी और सड़न से दूर-दूर तक इसकी बदबू फैलने लगी है इसी समस्या के निदान को लेकर पूर्व में यह विषय नगर परिषद में आया था और नगर परिषद के मुख्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि फिल्टर मशीनों द्वारा कचरे को फिल्टर किया जाएगा ताकि बदबू और शड़न की वजह से आसपास के जो लोग परेशान हो रहे हैं उनको इस समस्या से निजात मिल सके। ग्रामीणो ने नगर परिषद और तहसील पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए इन बिंदुओं पर ध्यान दिलाया है अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने ज्ञापन में बिंदु के तौर पर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आग्रह किया अन्यथा की स्थिति में आंदोलन चक्का जाम का भी विषय दशार्या बता दें। नगर परिषद पहुंचकर गगनवाड़ा, करमबाड़ा, रिमसिली, सुल्तानपुर खेड़ा, एवं खपड़िया के ग्रामीण जनों ने इस भारी मात्रा में फिक रहै कचरे और इससे फैल रही बदबू एवं गंदगी से निज दिलाने के लिए ज्ञापन सोपा। और कहां की अगर जल्दी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन कर अपनी बात रखेंगे।