आदिवासी युवक से बर्बरता, जूते के लेस बंधवाए, जमकर की मारपीट


 इंदौर के भंवरकुआं इलाके में एक बदमाश ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। आरोपी ने युवक को गालियां देते हुए उससे अपने जूते के लेस भी बंधवाए। वारदात रविवार सुबह साढ़े 6 से 7 बजे के बीच की है। देर रात पुलिस ने FIR दर्ज की। घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रात में मुख्य आरोपी का जुलूस निकाला।

पुलिस ने मुख्य आरोपी रितेश को सोमवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसका जुलूस निकाला। आरोपी कान पकड़कर चलता रहा।

भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक, आरोपी रितेश राजपूत लिस्टेड गुंडा है। उस पर 10 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। इनमें वाहन चोरी और लूट के मामले शामिल हैं। वहीं पीड़ित आदिवासी समाज से है। उसने आरोपी से देखकर बाइक चलाने की बात कही थी। इसी बात से नाराज होकर उसने युवक को पीट दिया। इस दौरान आरोपी के साथ उसका दोस्त और एक युवती भी मौजूद थी।

बाइक देखकर चलाने के लिये कहा था

पीड़ित ने भंवरकुंआ पुलिस को बताया कि वह सैलून चलाता है। रविवार शाम को प्रतीक्षा ढाबे से पैदल अपने सैलून की तरफ जा रहा था। तभी रितेश राजपूत बाइक से उसे कट मारता हुआ निकला। पीड़ित ने उसे बाइक देखकर चलाने की बात कही थी।

रितेश राजपूत ने बाइक रोकी और युवक का कॉलर पकड़ते हुए कहा कि उसे पहचानता नहीं है क्या? क्षेत्र में उसका नाम चलता है। इसके बाद पिटाई करने लगा।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल