ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे से खाली राज्यसभा सीट पर नामांकन शुरू, बीजेपी इस नेता पर दांव लगाकर भेज सकती है संसद
भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) से खाली हुई एकमात्र राज्यसभा सीट (Rajya Sabha seat) के लिए चुनाव के लिए नामांकन (Nominations) बुधवार को शुरू होंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि (Last Date) 21 अगस्त है और 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 26 अगस्त है.
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हो गई थी.
रेस में ये नाम आगे
राज्यसभा की इस सीट के लिए कई नाम रेस में तेज दौड़ रहे हैं. इस लिस्ट में गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद केपी यादव का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है. उनके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और दतिया विधानसभा सीट से विधायक नरोत्तम मिश्रा के साथ पूर्व लोकसभा सांसद जयभान सिंह पवैया का नाम भी सामने आ रहा है. साथ ही हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर BJP में शामिल हुए वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के नाम की भी चर्चाएं हो रही हैं.
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन
राज्यसभा चुनाव के लिए 14 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है, जो 21 अगस्त तक जारी रहेगी. इसके बाद 22 अगस्त को नाम-निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. 26 अगस्त तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं.
राज्यसभा चुनाव 2024
मध्य प्रदेश में खाली पड़ी राज्यसभा की एक सीट समेत देश के 9 राज्यों की 12 सीटों के लिए 3 सितंबर 2024 को चुनाव होगा. 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इसी दिन काउंटिंग भी होगी और रिजल्ट भी 3 सितंबर को ही जारी होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश सहित 9 राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी गई थी.
Comments