भाजपा सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस घेरेगी कलेक्टर कार्यालय , सिविल लाइन चौराहे पर सभा को सम्बोधित करेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और वरिष्ठ नेतागण


  

सागर / जिले में दलितों पर हो रहे अत्याचार, स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम द्वारा किए गए 900 करोड रुपए के भ्रष्टाचार, पुराने बस स्टेण्ड को फिर से शुरू करने तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेसजन कल सोमवार 12 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय घेरने जा रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण के शहर के तत्वाधान में होने वाले इस घेराव के पहले सिविल लाइन चौराहे के पास सुबह 11 बजे से जनसभा का आयोजन किया गया है जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई वरिष्ठ नेता संबोधित कर भाजपा सरकार और नगर निगम प्रशासन की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शंखनाद करेंगे। जनसभा के पश्चात सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय की ओर कूच करेंगे।

     आयोजन को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बनाए गए कार्यक्रम प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा तथा जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अवनीश भार्गव ने आज सागर पहुंचकर आमसभा तथा घेराव- प्रदर्शन की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने जिले के विभिन्न वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन को सफल बनाने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी, जिलाध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार के साथ पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, गुड्डू राजा बुंदेला, अमित रामजी दुबे, डाँ. संदीप सबलोक, मुकुल पुरोहित, प्रवक्ता आशीष, ज्योतिषी आशीष चौबे, सेवादल अध्यक्ष,सिन्टू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, रामकुमार पचौरी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ सिविल लाइंस पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण किया।

        पीसीसी के जिला प्रभारी अवनीश भार्गव तथा कार्यक्रम के लिए प्रदेश कांग्रेस से बनाए गए प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि इस जंगी प्रदर्शन में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक फूल सिंह बरैया एवं पूर्व विधायक संजय शर्मा सहित अन्य कई नेता भी उपस्थित रहेंगे।

      प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में किए जाने वाले इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी, ग्रामीण अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार,लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला, पूर्व सांसद नन्दलाल चौधरी,पूर्व अध्यक्ष सुदेश जैन गुड्डू भैया,जगदीश यादव, रेखा चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर हर्ष यादव,सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन, नारायण प्रजापति, तरवर सिंह लोधी, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित, विधानसभा प्रत्याशी नीरज शर्मा, निधी सुनील जैन, पूर्व उप महापोर पं. संतोष पांडे, पुरुषोत्तम चौबे, डाँ संदीप सबलोक, सिन्टू कटारे, महेश जाटव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, शैलेन्द्र तोमर, आशीष चौबे, प्रदीप पांडेय, सुरेंद्र चौबे ,रमाकांत यादव, नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह बब्बू यादव, पार्षद गण ताहिर खान, सुलेखा राकेश राय, शिवशंकर यादव, नीलोफर चमन अंसारी, शशि महेश जाटव, रोशनी वसीम खान, ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी, समीर खान, कमलेश साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई, जितेंद्र सिंह चावला, जितेंद्र रोहण, दीनदयाल तिवारी के साथ समस्त विभाग, प्रकोष्ठ एवं समितियों के पदाधिकारी आदि शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल