जिले से एक सौ होमगार्ड्स आपदा मित्र के प्रशिक्षण के लिए हुए रवाना डीएम ने दिखाई हरी झंडी
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
उरई । उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रदेश के होम गार्ड्स को आपदा मित्र प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना प्रस्तावित है, जो दिनांक 03 अगस्त 2024 से दिनांक 14 अगस्त, 2024 तक कराया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण में जनपद जालौन से 100 होमगार्डो को आपदा मित्र प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा, जिसके क्रम में जनपद से 80 पुरूष एवं 05 महिला होमगार्ड को उ0प्र0 राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ हेतु आज दिनांक 02.08.2024 को जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडेय , अपर ज़िलाधिकारी (वि रा)संजय कुमार तथा कमांडेंट होमगार्ड जालौन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । उनके उज्जवल भविष्य की कामना की