नहीं थम रहा नगर मे सडक दुर्घटना का सिलसिला
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन जिले भर में एवं ऐतिहासिक नगरी सांची वैसे तो इस स्थल की प्रसिद्धि देश विदेश मे छिपी नही है परंतु सडक पर दौडने वाले वाहनों से आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं जिससे कुछ तो असमय काल के गाल मे समा जाते हैं तो कुछ जिंदगी और मौत के बीच अस्पतालों मे जद्दोजहद करने पर मजबूर रहते हैं परन्तु दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं
जानकारी के अनुसार इस प्रसिद्ध स्थल से जबसे राष्ट्रीय राजमार्ग अस्तित्व मे आया तब से ही छोटे बडे वाहनों की तेज गति से आये दिन सडक दुर्घटना मे तेजी आ चुकी है तथा इन दुर्घटना मे अनेक लोग जान गंवा बैठे हैं तो अनेक लोग अस्पतालों मे जिंदगी और मौत की लडाई लड रहे हैं ।इस मार्ग पर दौडभाग करने वाले वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले पा रही है इस राष्ट्रीय राजमार्ग के नियम आबादी वाले क्षेत्र मे गतिअवरोधक बनाने मे आडे आ जाते हैं वैसे भी यह स्थान पर्यटकों सहित नागरिकों के लिए खास माना जाता हैं यहाँ तक की श्रीलंका के पर्यटक सैकड़ों की संख्या मे एक साथ यहां पहुंच कर भगवान बुद्ध की आराधना करते हैं तब उन्हें सडक पार करने काफी मुश्किलों का सामना करना पडता है ऐसा ही मामला गत दिनों सामने आया था जब एक पर्यटक बस मे एक ट्रक से खरोंच आ गई थी तब भीड इकट्ठा होकर ट्रक चालक की पिटाई शुरू हो गई परन्तु इस मार्ग से दूसरे वाहन का चालक गुजर रहा था उसने ट्रक चालक को पिटाई का विरोध किया तो भीड ने उस अनजान वाहन चालक की पिटाई शुरू कर दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसे दिल का दौरा पडने से मौत होना बताया गया था तथा जिस ट्रक से खरोंच आई थी पुलिस ने उस ट्रक सहित चालक को हिरासत मे ले लिया था इसके बाद भी दुर्घटना मे अनेक लोग मौत के मुंह मे समा चुके हैं तथा अनेक घायल अस्पतालो मे जिंदगी मौत की जंग लड रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग तथा निर्माण ऐजेंसी ने इस मार्ग पर न तो कहीं गति नियंत्रण के संकेत बोर्ड ही लगाये न ही कहीं गतिअवरोधक ही बन सके जबकि नगर मे अनेक सरकारी निजी स्कूल हैं जिसमें छोटे बडे बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं तब उन्हें इस मार्ग को क्रास करने मैं काफी मशक्कत करनी पडती हैं तथा दुर्घटना का भय बना रहता है यही हाल गुलगांव चौराहे का रहता हैं जहाँ से लगभग तीस गांव के लोग आनाजाना करते हैं लोगों को दुर्घटना का डर सताता रहता हैं परन्तु न तो शासन न ही प्रशासन गतिअवरोधक बना सका जबकि नगर से बाहरी क्षेत्र मे शराब दुकान के समीप गतिअवरोधक निर्मित कर दिये गए जिससे लोग सुरक्षित रहकर शराब खरीदारी करने के साथ ही बडी होटलों पर ठहरने की सुविधाएं सुरक्षित रहकर उठा सकें ।इस सडक पर दौडने वाले वाहनों की गति पर लगाम लगाने पुलिस प्रशासन भी असफल साबित हो चुका है हालांकि पुलिस वाहनों की पडताल तक ही सिमट कर रह जाती हैं परन्तु वाहनों की रफ्तार को दरकिनार कर दिया जाता है इस स्थल पर यातायात पुलिस का अभाव बना हुआ हैं वैसे भी इस नगर मे पुलिस बल की संख्या कम बताई जाती है जिससे नगर वासियों तथा पर्यटकों की जान जोखिम मे पडती दिखाई देने लगी है दो दिन पहले दो लोगो की दुर्घटना मे मौत होना बताई जाती है आज फिर एक बाइक चालक को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें अशोक ठाकुर 32 वर्ष निवासी सागर तथा भूपेन्द्र ठाकुर 35 वर्ष निवासी सागर को गंभीर हालत मे जिसे डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को विदिशा अस्पताल रिफर कर दिया गया परन्तु इन लगातार हो रही दुर्घटना से शासन प्रशासन अनजान बना बैठा है
Comments