बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार से लाइसेंस देने की मांग।।
गोहद नगर में सर्व समाज के युवाओं द्वारा 25 अगस्त को केंडल मार्च और श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया था,,
देश में बढ़ते बहन बेटियों के साथ रेप केस और उनकी हत्या जिसके संबंध में भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्री द्रोपदी मुर्मू जी के नाम आज एसडीएम महोदय पराग जैन जी को बहन बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है,,
जिसमें बहन बेटियों को सुरक्षा के लिए लाइसेंस की मांग की गई है,,
ज्ञापन देने वाले युवाओं में--,दीपक अर्गल,हिमांशु विमल,राहुल परिहार,विशाल,नन्दकिशोर,राहुल,धीरज,अजीत जाटव,विनय,श्रषि बरैया,अंकुश कौशल,सूरज खन्ना,सतेंद्र,सचिन खरे,जीतू जाटव आदि युवाओं ने बहन बेटियों की सुरक्षा की मांग उठाई।।