सूरत में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी डबल डेकर एक्सप्रेस

 


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुजरात के सूरत के पास एक ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आई। इस हादसे में यात्रियों की जान बाल-बाल बची। दरअसल, सूरत के पास गुरुवार की सुबह अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए। डिब्बा अलग होने से यात्री घबरा गए। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। 

पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह घटना सुबह करीब 8.50 बजे हुई जब ट्रेन संख्या- 12932 सायन और सूरत रेलवे स्टेशन के बीच गोथंगम यार्ड में पहुंची। विज्ञप्ति में कहा गया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और अलग हुए डिब्बों को बाद में ट्रेन से जोड़ दिया गया।

घटना के बाद मरम्मत कार्य शुरू हुआ

पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि घटना के तुरंत बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया और अप ट्रेनों को लूप लाइन के माध्यम से चलाया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा कि मार्ग पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। बाद में पश्चिम रेलवे ने घोषणा की कि मरम्मत का काम पूरा हो गया है और पूर्वाह्न 11.22 बजे उप मुख्य लाइन पर यातायात बहाल हो गया।

इससे पहले इटारसी स्टेशन पर हादसा 

इससे पहले मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर सोमवार शाम को रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंचने ही वाली थी कि उसके थर्ड एसी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। संभावित बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि जब दो डिब्बे पटरी से उतरे, तब ट्रेन की रफ्तार 5 KM से भी कम थी। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को हटाकर इंजन लगाने के बाद रात 9.10 मिनट पर ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई। इटारसी जंक्शन पर रेलवे द्वारा ट्रेन के यात्रियों को जलपान परोसा गया। नर्मदापुरम जिले में इटारसी रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन में से एक है। 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल