पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश…’, कोलकाता कांड पर बोले राहुल गांधी
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की हत्या पर राहुल गांधी ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। इससे अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से पूरा देश स्तब्ध है। इस मामले पर राजनीति भी गरमाई हुई है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी समेत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने कहा, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है।
आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है’
राहुल गांधी ने कहा, ‘महिला डॉक्टर के साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टरों के समुदाय और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। इससे अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं।’ राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?’
आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है’
राहुल गांधी ने कहा, ‘महिला डॉक्टर के साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टरों के समुदाय और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। इससे अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं।’ राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?’
ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए’
सुकांत मजूमदार ने आगे कहा, ‘एक लड़की, जो सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, उसके साथ एक ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर ने दुष्कर्म कर दिया। बीते 10 से 15 वर्षों में हमने ऐसा नहीं देखा कि किसी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ। इसलिए, यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है और ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए।’
भाजपा ने टीएमसी सरकार पर उठाए सवाल
सुकांत मजूमदार ने आगे कहा, ‘डॉक्टरों की टीम ने कुछ वॉट्सएप ग्रुप तैयार किए हैं और इनमें कई तरह की बातें निकलकर सामने आ रहीं हैं। हम तक कुछ स्क्रीनशॉट पहुंचे हैं और इनमें एक तृणमूल कांग्रेस के सांसद और उनके भतीजे का नाम सामने आ रहा है। मैं नहीं जानता कि क्या हुआ है लेकिन, मैं इतना जानता हूं कि कुछ गलत हुआ है। टीएमसी में कई महिला सांसद होने के बाद भी एक भी महिला सांसद ने कुछ अधिक नहीं कहा है।’