नहीं थम रहा तेज रफ्तार वाहनों की भागदौड़ का सिलसिला
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन सहित जिले भर मे एवम सांची नगर के व्यस्ततम क्षेत्रों से अंधी रफ्तार से वाहनो की दौडभाग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा न ही तेज रफ्तार वाहनों की रफ्तार पर प्रशासन लगाम कसने को तैयार दिख रहा है जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है
जानकारी के अनुसार इस स्थल से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबी एवं कम दूरी के छोटे बडे वाहनों की अंधी रफ्तार ने लोगों को भयभीत कर दिया है इतना ही नहीं चाक चौराहे जहाँ खासी भीडभाड रहती है तथा चौराहों पर सडक आरपार करने का सिलसिला लगा रहता है इसके साथ ही स्तूप एवं रेलवे स्टेशन सहित गुलगांव चौराहा जहाँ से लगभग पचास गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है वहीं ओवरब्रिज सीधा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोडता है इन क्षेत्र मे हमेशा ही दुर्घटना का भय बना रहता है हालांकि इन क्षेत्रों मे दुर्घटना घटित हो भी चुकी है बावजूद इसके नगर की व्यस्ततम क्षेत्र पर न तो वाहनो की रफ्तार पर ही नियंत्रण लग सका न ही कहीं कोई नियंत्रण रफ्तार हेतू सांकेतिक बोर्ड ही लगाये जा सके हैं इस वाहनों की तेज रफ्तार पर न तो पुलिस न ही परिवहन विभाग को ही सुध लेने की फुरसत मिल पा रही है जिससे वाहनों के तेज गति होने से लोगों सहित पर्यटकों को सडक पार करने अपनी जान जोखिम मे दिखाई देती है
Comments