शहीद वीर मनीराम अहिरवार की जन्मभूमि चीचली के अनु.जा. जनजाति के लोग भी भारत बंद का समर्थन कर रैली करेंगें



_________________________

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल

_________________________

चीचली तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर

21 अगस्त भारत बंद यह किसी की पर्सनल लड़ाई नहीं है पर्सनल मुद्दा नहीं है कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है यह अनुसूचित जाति और जनजाति की आने वाली पीढियों की हक की लड़ाई है जिसको एससी-एसटी वाले सभी भाइयों को मिलकर लड़ना होगा जब जाकर हक की लड़ाई को जीत सकते हैं। बात कड़वी है मगर सच है की इस संघर्ष के लिए जो लोग इसको नजरअंदाज कर रहे हैं । 

जिसका परिणाम यह होगा देखते ही देखते अनुसूचित जाति और जनजाति के अधिकारों को छीन लिया जाएगा । पूरे देश के सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा अपील कर अनुरोध है किया गया है कि 21 अगस्त को इस तरीके का माहौल एकता से पैदा कर दो की सरकार मजबूर हो जाए और कभी भी गरीब व वंचितों के अधिकारों की ओर आंख उठाकर भी ना देखें .... SC-ST एकता बनाकर नगर चीचली के अनुसूचित जाति और जनजाति के नागरिक सबसे पहले संत रविदास मंदिर के यहां एकत्रित होगें। जो वहां से शांति पूर्वक नगर के दुकानदारों से अपील करेंगे कि हमारे भारत बंद के समर्थन में अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद कर सहयोग प्रदान करें। 

चीचली नगर और क्षेत्र के अनुसूचित जाति व जनजाति आदिवासी के समस्त लोग फिर गाडरवारा तहसील स्तर पर होने वाला रैली, प्रदर्शन में भाग लेगे। जहां पर तहसील गाडरवारा के सभी नागरिकों के द्वारा भारत बंद का पुरजोर समर्थन करते हुए। गाडरवारा तहसील पहूंचेगें। जहां पर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन पत्र राष्ट्रपति के नाम देगें।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल