मां-बाप बने हैवान, बेटे का गला रेता फिर दोनों हाथ काटकर शव को सड़क पर फेंका, इलाके में सनसनी

 


छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मां-बाप ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। बेटे की नशे की लत और चोरी करने की आदत से परेशान हो गए थे। इसलिए टांगिया से गला रेता, हाथ की उंगलियां काटे और शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गोंडाहूर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, ग्राम पीवी-20 निवासी अभय शील (20) 15 अगस्त की सुबह घर से 200 मीटर दूर प्रभाष सरकार के खेत में शव मिला था। युवक के हाथों के पंजे भी गायब थे, घटना स्थल के पास से एक कुल्हाड़ी और जूते भी मिले थे।

मां-पिता ने एक राय होकर की थी हत्या

पखांजुर एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि, युवक के पिता पलाश शील और माता रंजीता सील ने एक राय होकर हत्या को अंजाम दिया था। पिता ने बताया कि, अभय शील से बहुत ज्यादा परेशान करता था। ज्यादा नशा करता था। बोमफिक्स, सिलोशन और गांजा का हमेशा इस्तेमाल करते रहता था। वहीं, मोबाइल, बुलेट कई बार ले आता था।

जिससे उनकी समाज में बहुत ज्यादा बदनामी होती थी। कुछ दिन पहले युवक को परिजनों ने नागपुर हल्दी राम कंपनी में काम करने भेजा था। लेकिन वो बड़ी मुश्किल से दो दिन रहा और वापस आने के लिए अपने पिता से पैसा मांगकर बस से घर आ गया। फिर नशा करने लग गया। आए दिन नशा कर वाद विवाद करता था। दो बार अपने पिता के साथ ही युवक ने मारपीट की थी।

हत्या के बाद दोनों हाथ की उंगलियां काटे

नशे में बेटे ने पिता की पिटाई कर दी थी। जिससे वो आहत थे। उसी का बदला लेने बेटे के दोनों हाथों की उंगलियां काट दिए। टांगिया से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

कॉल डिटेल से पिता पर हुआ पुलिस को शक

आरोपी पिता ने शव मिलने के बाद पुलिस को बताया था कि, जब बेटा घर से निकला तब उसे किसी का फोन आया था। फोन पर बात करते वो घर से निकला और लौटा नहीं। पिता ने उसके घर नहीं लौटने पर करीब चार से पांच बार फ़ोन भी किया है। जब पुलिस ने कॉल डिटेल की जांच की युवक को किसी का फ़ोन नहीं आया और आरोपी ने भी कोई कॉल नहीं किया था।

इसी से पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपने इकलौते बेटे की हत्या करना स्वीकार किया।

हत्या के बाद गला रेतकर पंजे भी काटे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के लिए पिता ने टंगिया और गंडासा का इस्तेमाल किया था. पहले गला काटा और फिर मौत के बाद दोनों पैर की अंगुलियां काट दीं. पैर की अंगुलियां इसलिए काटी गईं क्योंकि बेटे ने पहले अपने पिता की पिटाई की थी. इसीलिए पिता ने पैर की अंगुलियां काट दीं जिनसे बेटे ने हाथ उठाया था. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है.

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल