मुख्य चिकित्सा अधिकारी का भ्रष्टाचार को सिस्टम में सही ठहराने का वीडियो वायरल,डीएम ने दिए जांच के आदेश
सुनील शर्मा
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
उरई । जनपद जालौन में भ्रष्टाचार का गढ़ बना सीएमओ ऑफिस निजी अस्पताल संचालक से पैसे मांगे जाने के बाद अस्पताल संचालक ने सीएमओ का वीडियो बनाकर किया वायरल*
सीएमओ जालौन एन डी शर्मा दे रहे भ्रष्टाचार पर विवादित बयान, भ्रष्टाचार को बताया मोबाइल
https://youtu.be/zimiptQ6AOQ?si=GcoWtaq3QB1i7BV7
अगर मोबीआइल नहीं है तो गाडी फड़फड़ाने लगेगी चाहे भले ही मर्सिडीज क्यों न हो
सीएमओ का अपने ऑफिस में ज्ञान देते वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सीएमओ ऑफिस में तैनात संविदा कर्मी हरि कुशवाहा के माध्यम से किया जाता है घूसखोरी का काम
संविदाकर्मी हरि कुशवाहा की निकली जाए सीडीआर तो मामलों का होगा बड़ा खुलासा
जिले भर में संचालित होने वाले फर्जी अस्पतालों के मसीहा है हरि कुशवाहा
सीएमओ जालौन का वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप*
वीडियो वायरल होने के बाद डीएम राजेश कुमार पांडेय ने दिए जांच के आदेश