राठौर क्षत्रिय समाज ने राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर जी की जयंती बनाई
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन मंगलवार को शगुन गार्डन मुखर्जी नगर राठौर समाज द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गा दास राठौर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाएं जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांची विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी विशेष अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा वही विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सविताजमुना सेन अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज राठौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद राठौर भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह कुशवाहा बृजेश चतुर्वेदी राजेश पंक्ति केशराम साहू उपस्थित रहे नगर समाज के अध्यक्ष प्रदीप राठौर द्वारा अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ जी की फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया वही झंडा वंदन भी किया गया कुमारी शिखा राठौर झंडा वंदन गायन गया राठौर समाज द्वारा अतिथियों से कन्या पूजन भी करवाई गई विशेष अतिथि राकेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर जी के आगे राष्ट्रीय लगा हम सभी के लिए गौरव की बात है वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी जी ने कहा कि राठौर समाज हर वर्ष की तरह इस वर्ष राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर जी 386 बीजयंती मना रही है आप सभी ने मुझे बुलाया सभी को धन्यवाद देता हूं राष्ट्रीय वीर दुर्गादास जी ने जो त्याग दिया है वह हम सब मानव जाति के लिए बहुत बड़ा त्याग है उन्होंने राठौर समाज के साथ साथ सभी समाज को राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ जी की जयंती मनाना चाहिए वही डॉक्टर प्रभु राम चौधरी जी द्वारा समाज को धर्मशाला के लिए 4 लाख रुपए दिए गए अतिथियों ने उद्बोधन दिया कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए महेश राठौर द्वारा वीर दुर्गादास राठौर जीवनी सुनहीं वही समाज द्वारा समाज के वृद्ध जनों को शाल श्रीफल के साथ स्वागत किया गया अतिथियों को स्मृति चिंन देकर स्वागत किया गया, समाज में छोटे-छोटे बच्चों को पानी की बोतल देकर सम्मानित किया गया एवं आभार व्यक्त महामंत्री राकेश राठौर संचालन विक्रम राठौर द्वारा किया गया वही समाज के मनोज राठौर अशोक राठौड़ सूर्य राठौर नीलम राठौर पवन राठौड़ विशाल राठौर मनीष राठौर सत्यम राठौर सिद्धार्थ राठौर राजू राठौड़ गोविंद सिंह राठौड़ कैलाश राठौड़ नवीन राठौर आकाश राठौर संजय राठौर रामस्वरूप राठौर लालू राठौड़ कुलदीप राठौर प्रदीप राठौर अभिषेक राठौर शिवाजी राठौड़ आशीष राठौर मिथुन राठौर गुलाब राठौर सहित स्वजाति बंधु उपस्थित रहे
Comments