वो थप्पड़ भी खा चुकी हैं', कंगना पर सिमरनजीत सिंह की विवादित टिप्पणी पर बोले उदित राज

 


नई दिल्ली। अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने बयान दिया 

दरअसल, कंगना रनौत ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप हुए थे, जिस पर अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह ने कहा कि कंगना रनौत से जाकर इस बारे में पूछना चाहिए। उन्हें रेप का काफी अनुभव है। आप उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है। इससे लोगों को इसके बारे में विस्तारपूर्वक समझाया जा सके।

अब इसी पर बात करते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “कंगना रनौत का फिल्म इंडस्ट्री में करियर काफी संदिग्ध रहा है। मैं यह सोशल मीडिया पर देखता रहता हूं। इस पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं और ना इस पर किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप करना चाहता हूं, लेकिन आंदोलनकारी सभी किसान बलात्कारी थे, जो यहां पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। इतना वाहियात बयान देना, क्या बीजेपी ने अभिनेत्री को पार्टी से निकाला? इसका मतलब जो किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे, बीजेपी ने अभिनेत्री से बुलवाया कि तुम कहो कि वो सब बलात्कारी थे।”

उन्होंने आगे कहा, “कंगना रनौत खुद सवालों के घेरे में घिर चुकी है कि आपको कैसे पता था कि वहां बलात्कार हो रहा था। यह भारतीय जनता पार्टी का मामला है। बीजेपी कोई फैसला ले, वो हर रोज ऊटपटांग बयान देती हैं, जब कोई एक इस तरह से अनर्गल बयान देता है, तो दूसरा भी देना शुरू कर देता है, लेकिन मैं एक जिम्मेदार पार्टी का जिम्मेदार व्यक्ति हूं, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं, मगर मेरा कहना है कि लगाम तो वहां से भी लगनी चाहिए।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “वो कभी आरक्षण तो कभी महिलाओं के खिलाफ बोलती है। वो थप्पड़ भी खा चुकी है। हालांकि, मैं इसे सही नहीं कहता हूं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन सब मामलों से किनारा कैसे कर सकती है। भाजपा कैसे कह सकती है कि यह उनका अपना निजी बयान है। आखिर यह निजी बयान कैसे हो सकता है।”

उदित राज से जब अकाली दल के नेता द्वारा कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं उनके इस बयान से असहमत हूं। मान लीजिए भारतीय जनता पार्टी का गाली देना कल्चर हो चुका है। टेलीविजन पर तो ये लोग थोड़ी मर्यादा रखते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर तो गाली ही देते रहते हैं। यह लोग मां-बहन की गाली देने पर भी उतारू हो जाते हैं। बीजेपी का यही कल्चर है। जिस तरह से शिरोमणी अकाली दल के नेता की प्रतिक्रिया आई है, उसे मैं किसी भी कीमत पर उचित नहीं ठहराता हूं।”

वहीं, अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस संबंध में आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा, “उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन इन धमकियों से उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। कुछ लोगों ने मेरे सिर पर बंदूक तान दी है, लेकिन मैं इससे डरने वाली नहीं हूं। आज मुझे बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन मेरी आवाज को नहीं दबाया जा सकता है।”

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल