Featured Post

एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Image
  Amit Shah: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह से वन नेशन-वन इलेक्शन पर सवाल पूछा गया. अमित शाह ने कहा कि इसी सरकार के कार्यकाल में वन नेशन-वन इलेक्शन का बिल लाया जाएगा.  अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही वन नेशन-वन इलेक्शन को लागू करेगी. अमित शाह ने कहा, 'हमारी योजना इस सरकार के कार्यकाल के दौरान ही 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की व्यवस्था लागू करने की है.' प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे पीएम मोदी ने की थी जोरदार वकालत पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की जोरदार वकालत की थी और कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही है. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा था, 'देश को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए आगे आना होगा. 'एक राष्ट्

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे चंपई सोरेन, एस्कॉर्ट वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत


 झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को स्कॉर्ट कर रही गाड़ी को मंगलवार रात दो बजे के करीब एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं पांच जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. यह घटना सरायकेला -टाटा मुख्य मार्ग पर मुडिया गांव के पास की है. 

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की स्कॉर्ट गाड़ी के चालक विनय कुमार वानसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में पांच अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना रात 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. सभी जवान मंत्री चंपाई सोरेन को उनके आवास जिलिंगगोडा में छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने स्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर मार दी. 

चाईबासा का रहने वाला है मृत जवान

मृत जवान चाईबासा जिले के भोया गांव का रहने वाला है. दुर्घटना के बाद एंबुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बा सभी को जमशेदपुर बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है. मृत चालक के परिवार वाले अभी तक सदर अस्पताल नहीं पहुंचे है.

चंपाई सोरेन ने जेएमएम के खिलाफ खोल दिया है मोर्चा

जेएमएम से बागी हुए चंपाई सोरेन दो दिनों से दिल्ली में थे. बीजेपी के साथ जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा भी कि विकल्प खुले हैं, लेकिन बीजेपी से बात नहीं हुई है. चंपाई के मोर्चा खोल लेने से झारखंड में सियासी घमासान छिड़ गया है. इसी बीच दिल्ली से लौटने के बाद वह सरायकेला स्थित अपने घर पहुंचे. उसके बाद उनके काफिले में शामिल स्कॉर्ट गाड़ी के साथ यह हादसा हुआ.  

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल