सूनी रहेगी इस बार कलाई : मुंहबोली बहन अंजना अहिरवार की संदेहास्पद मौत के बाद रक्षाबंधन के त्योहार पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नोनागिर आएंगे

 



सागर/ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कल सोमवार 19 अगस्त को सागर जिले के बरोदिया नोनागिर ग्राम आएंगे। वे यहां बीते 1 साल में एक ही परिवार में हुए तिहरे हत्याकांड के पीड़ित और शोकाकुल अनुसूचित जाति परिवार के बीच पहुंचकर अपनी मुंहबोली बहन अंजना अहिरवार की गैर मौजूदगी में रक्षाबंधन के त्योहार पर उनके परिवार को साहस और संवेदनाएं प्रदान करेंगे। इस दौरान जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार सहित पार्टी की वरिष्ठ नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

            गौरतलब है कि जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरोदिया नोनागिर ग्राम में बीते साल 2023 में अनुसूचित जाति वर्ग के युवक नितिन उर्फ लालू अहिरवार की खुले बाजार में सरेआम पीट- पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पिछले रक्षाबंधन के दिन मृतक युवक की बहिन अंजना अहिरवार से राखी बंधवाकर उसकी रक्षा तथा जीवन भर हर साल राखी बंधवाने का वचन दिया था।

              विगत मई माह के अंतिम दिनों में मृतक लालू की नृशंस हत्या के मुख्य गवाह तथा मृतक के चाचा राजेंद्र अहिरवार की भी खुले बाजार में सरे आम पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। मृतक राजेंद्र अहिरवार के पोस्टमार्टम के बाद शव को एंबुलेंस से उनके घर ले जाने के दौरान इस हत्याकांड की मुख्य रिपोर्टकर्ता और मृतक लालू हत्याकांड की मुख्य गवाह व उसकी बहन तथा मृतक राजेंद्र की भतीजी अंजना अहिरवार की भी एंबुलेंस से गिरकर संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। 

              इन जघन्य हत्याओं और संदेहास्पद मृत्यु के बाद इस बार फिर रक्षाबंधन के त्योहार पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी बहिन अंजना को दिए गए वचन को पूरा करते हुए अपनी कलाई पर राखी बंधवाने के लिए नोनागिर पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बार उनकी बहन अंजना के मौजूद नहीं रहने के कारण उन्हे अपनी कलाई सूनी ही लेकर वापस लौटना पड़ेगा।

जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के आगमन संबंधी कार्यक्रम को लेकर बताया कि वे कल सोमवार 19 अगस्त को सुबह 10:30 बजे भोपाल से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 01 बजे बरोदिया नौनागिर, तहसील खुरई, जिला सागर पहुंच कर दोपहर 02 बजे वापस भोपाल लौट जाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्राम नोनागिर पहुंचकर रघुवीर अहिरवार के निवास पर तिहरे हत्याकांड के पीड़ित पीड़ित परिवार के बीच अपनी संवेदनाएं, साहस और संबल प्रदान करते हुए घटना को लेकर चल रही जांच एवं न्याय प्रक्रिया तथा शासन की ओर से सुरक्षा और सहायता को लेकर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार समेत पार्टी के विभिन्न नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

                  

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल