उद्योग,व्यापार,श्रम बंधु की बैठक,उद्यमियों की समस्याओं का शीर्घ हो निस्तारण। जिलाधिकारी

         उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के उद्देश्य से आज विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में उद्योग बंधु, व्यापार बंधु व श्रम बंधु की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिये गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य उद्यमियो की समस्याओं का निस्तारण करना है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 46 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 53 का लक्ष्य प्राप्त हुए है, तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना में 18 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से कुल 34 आवेदनों पत्रों पर कुल 404.58 लाख का लोन वितरण बैंक द्वारा कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों पर ससमय कार्यवाही करते हुये पात्र उद्यमियो को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जो आवेदन पत्र मानक के अनुरूप पाए जाएं उसमें ऋण वितरण की कार्यवाही अनिवार्य रूप से समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही लीड बैंक मैनेजर को प्रगति बढ़ाने तथा लगातार फीडबैक लेते रहने की भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक बिन्दुओ की रिपोर्ट निर्धारित समय में निस्तारित करके प्रगति करना सुनिश्चित करने तथा सम्बन्धित विभागों को अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए। अधौगिक अस्थान कालपी में अधिशाषि अभियंता द्वारा बताया गया खराब केबल को बदलने हेतु 18.93 लाख का प्रस्ताव बना कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है, अभी स्वीकृति नहीं प्राप्त हुई है।मुख्यमंत्री शिक्षुता योजना में प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित किया गया कारखाने में लगातार अप्रेंटिसशिप के लिए कारखाने में रखा जा रहा है। सभी उद्यमी बंधु अपने कारखाने में अप्रेंटिसशिप के लिए आईटीआई के बच्चों को जॉइन कराएं। आकिल कोल्ड स्टोरेज के स्वामी आकिल द्वारा शिकायत की गई की बजाज स्टील के परिसर से गंदे पानी का उत्प्रवाह बराबर बना हुआ है जिसके कारण अत्यधिक समस्या हो रही है जिस पर उपयुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि बजाज स्टील तथा उर्वशी सिंथेटिक प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड को एक कारण बताओं नोटिस जारी करें कि उनके द्वारा गंदे पानी का उत्प्रवाह क्यों किया जा रहा है। कालपी अस्थान में लाइट खराब प्रकरण में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग लाइट एक सप्ताह में ठीक करें, और लोकार्पण की पत्रावली प्रस्तुत करें। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के निस्तारण के संबंध में निवेश मित्र पोर्टल में, श्रम, हाउसिंग एंड अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम ,उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड से संबंधित आवेदन पत्र पोर्टल पर उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने सभी आवेदन को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, राज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, सदस्य उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कालपी नरेंद्र तिवारी सहित संबंधित उद्योग बंधु, व्यापार बंधु आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल