सुमन लता अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस की प्रदेश सचिव नियुक्ति पर दी जा रही बधाई एवं शुभकामनाएं


 

_______________________

मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल

_________________________

सिंगरौली। सामाजिक संगठनों के माध्यम से जिला सिंगरौली से लेकर प्रदेश भर में गरीबों व वंचितों की आवाज उठाने वाली सुमन लता कांग्रेस की विचारधारा में रुचि और सक्रियता को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री जीतू पटवारी के निर्देशानुसार श्रीमती सुमन लता जी को अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार जी ने नियुक्त किया गया है। 

 डेहरिया  से अपेक्षा की जाती है कि वह कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय  मल्लिकार्जुन खड़गे एवं माननीय  राहुल गाँधी  व कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के साथ ही कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए समर्पित होकर काम कर अनुसूचित जाति वर्ग की तमाम लोगों की समस्याओं को उठाते हुए उन तक कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य पहुंचाने का काम करेगी। श्रीमती सुमन लता डेहरिया जी को प्रदेश सचिव बनने पर मूलचन्द मेधोनिया अध्यक्ष अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए उनसे आशा की है वह कांग्रेस ने 2023 में जिला नरसिंहपुर के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार  जो कि सन 1942 में महात्मा गॉंधी जी के आवहन पर मातृभूमि पर शहीद हुए थे। जिनकी जन्म भूमि पर विशाल स्मारक, मूर्ति और सम्मान देने का "कांग्रेस वचन पत्र-2023 में वचन दिया था। जिसे पूर्ण करवाने की दिया में भी सहयोग प्रदान कर अनुसूचित जाति वर्ग को कांग्रेस से जोड़ने का पूरा प्रयास करेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल