बजरंग सेवादल संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा सपना मिश्रा का सहारनपुर जिले के बाल गृह आश्रम का औपचारिक निरीक्षण
बजरंग सेवादल संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मोर्चा) सपना मिश्रा जी ने सहारनपुर बाल गृह आश्रम का औपचारिक निरीक्षण करते हुए वहां पर उपस्थित बच्चों से बाल गृह आश्रम के रहन-सहन के बारे में जानकारी प्राप्त की और वहां के खान-पान पर चर्चा करते हुए लोगों से जाना यहां की व्यवस्था क्या है और बच्चों से इस विषय पर वार्तालाप किया बच्चो के द्वारा प्राप्त जानकारी संतोषजनक रही वहा पर उपस्थित बच्चों में कुछ बच्चों का जन्म दिवस था जो की सपना मिश्रा जी के द्वारा मनाया गया और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया सपना मिश्रा जी ने बताया की यहां की बच्चियों से हमने बात किया और सब वहां कुशल मंगल से हैं किसी प्रकार से कोई तकलीफ नहीं की रहन-सहन की क्रियाकलाप की व्यवस्था काफी विश्वसनीय है उन्होने बताया कि फल वितरण के समय बच्चों में काफी उत्साह और खुशी की अनुभूति रही और उनके साथ सहारनपुर बजरंग सेवादल संगठन की टीम उपस्थिति रही और अपना अमूल्य योगदान प्रदान करते हुए सपना मिश्रा जी का सहयोग किया